बिहार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज ,आंकड़ा पंहुचा 65
पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बिहार में अब 65 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। हालांकि पिछले 24 घंटो में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे लेकिन एक बार फिर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ने की खबर निकल कर सामने आ रही है । इसके विपरीत 26 मरीजों का इलाज कर घर को रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर यह भी है कि कोरोना के हॉट स्पॉट बने सिवान जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। सिवान के 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 6 मरीजों के ठीक होने की सूचना मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने की पुस्टि
पटना से जहां बिहार में 24 घंटे के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। जिसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ कर 65 हो गया है। यह बेगूसराय का रहने वाला एक व्यक्ति है। जिसकी उम्र 34 साल बताई जा रही है। उसकी जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिहार में अब आंकड़ा 65 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस बात कि पुस्टि करते हुए बताया कि राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 65 हो गयी है।
बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मरीज
इसके पहले बिहार में शनिवार को आयी कोरोना की जांच रिपोर्ट में चार मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। उनमें दो नवादा तथा दो बेगूसराय के रहने वाले हैं।नवादा में 45 साल के पुरुष तथा 16 साल की लड़की को संक्रमित पाया गया था। बेगूसराय के 40 साल व 63 साल के दो पुरुष भी संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। जबकि राज्य में सक्रिय मामले 39 है। बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले है। जिसमें 7 जिले ही फिलहाल प्रभावित है।