Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

कोरोना को लेकर पटना पुलिस सख़्त, उचित कारण नहीं बताने पर कार्रवाई तय

पटना : पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है। भारत में अब तक 9,152 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 308लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से 856 लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत में अभी 7,987 सक्रिय मामले हैं। इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा देशभर में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है।इस लॉकडाउन की मियाद खत्म होने में अब सिर्फ एकदिन बचा है। 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन पार्ट-2 कैसा होगा, केंद्र सरकार आज सोमवार को इस पर से पर्दा उठा सकती है। हालांकि बहुत सी राज्य सरकारें लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा भी दिया है।इसके साथ ही योगी सरकार ने 15 अप्रैल से सभी मंत्रियों को दफ्तरों में बैठने और सामान्य कामकाज शुरू करने को कहा है।

बिहार में 26 लोगों ने कोरोना को मात दिया

इस लॉक डाउन में भारत की जनता कोरोना वायरस के डर से घरों में कैद हैं। अगर हम बात बिहार की करें तो मालूम हो की बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 64 लोग संक्रमित हो चुके है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि एक व्यक्ति की मौत कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से हुई है। फिलहाल सूबे में अभी भी 37 केस एक्टिव हैं।

बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमें से 7 जिले ही फिलहाल प्रभावित हैं। जानकारी हो की मुंगेर, पटना, नालंदा और लखीसराय के मरीजों के शत प्रतिशत रिजल्ट सामने आ गए हैं। पटना के सभी 5 मरीज स्वस्थ हो गए है। इसके साथ ही नालंदा के सभी दो मरीज और लखीसराय के एक मरीज ने कोरोना को मात देकर नए जीवन को हासिल किया है।

पुलिस प्रशासन का कोरोना को लेकर रोको टोको अभियान

कोरोना वायरस को लेकर राज्य की पुलिस प्रशासन भी बिलकुल एक्शन में है। राज्य की पुलिस अपने जनपद में आ रहे हर एक व्यक्ति को रोक कर उनके घर से बाहर निकलने का कारण जान रही है। पटना के डॉक्टर्स कॉलनी गोलंबर (राजेंद्र नगर पुल) के पास अधिसंख्य पुलिस बल की तैनाती की गई है। तफ़रीह कर रहे उचक्कों की खैर नहीं है। पूरी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। करीब-करीब राजधानी के अधिकतर गोलंबरों से आमलोगों का गुजरना आसान नहीं है। आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को समुचित साक्ष्य देने पड़ रहे हैं।

सब्जी मंडियों पर विशेष निगरानी

इसके साथ ही साथ पुलिस प्रशासन का सब्जी मंडियों पर भी विशेष ध्यान है। बाजार समिति पर कड़ी नजर रखते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए बड़े टैंक से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।इसके साथ ही खुदरा खरीदार को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।इस मंडी में डीएसपी स्तर की अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पूर्वाह्न 10 बजे तक दुकानें समेटने की हिदायत दी गई है। हर आने-जाने वाले से उचित कारण पूछा जा रहा है।