Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

बिहार भाजपा मीडिया प्रभारी की पिटाई, नागेंद्र जी ने पुलिस पर खड़े किये सवाल

पटना : राजधानी पटना की कोतवाली पुलिस पर लॉकडाउन की आड़ में अपनी व्यक्तिगत खुन्नस निकालने और बेवजह मारपीट तथा गालीगलौज करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला बिहार भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी राकेश कुमार की पिटाई से जुड़ा है जिन्हें बीते दिन की सुबह कोतवाली पुलिस ने बुरी तरह मारकर घायल कर दिया। राकेश कुमार घर में आटा खत्म हो जाने के बाद उसे खरीदने सुबह नौ बजे आर ब्लॉक गए थे।

प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने पुलिस की इस बर्बरता का विरोध करते हुए कहा कि जब प्रशासन ने ही यह नियम बनाया है कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खाद्य पदार्थ की दुकानें खुली रहेंगी और आम लोग आवश्यकता के अनुसार खाने—पीने की चीजें खरीद सकते हैं तो फिर किस कानून के तहत पुलिस ने राकेश कुमार की पिटाई की।

संगठन महामंत्री नागेंद्र ने राकेश सिंह से बात कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। उनके अलावा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और निखिल आनंद, कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम, मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट के अलावा पंकज सिंह और राजीव रंजन ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह जानबूझ कर की गई कार्रवाई है। नेताओं ने कहा कि पुलिस ने राकेश कुमार से पहले तो पूछताछ की। फिर जैसे ही पता चला कि राकेश भाजपा नेता हैं तो उनकी पिटाई कर दी। राकेश ने आरोप लगाया कि कोतवाली का दारोगा और जिप्सी पर बैठे जवानों ने ताबड़तोड़ लाठियां चलाई जिससे उनके अंगूठे, पैर और कमर में काफी चोटें आईं हैं।