आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 60 नए मरीज की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 514 हो गई है। जबकि 46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, प्रशासन भी इसके प्रसार को रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहा है।
इस बीच रविवार को रामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। योगी सरकार ने फैसला किया है कि आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को अब क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। तथा जिले के कोरोना संदिग्ध मरीजों को जौहर यूनिवर्सिटी में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। बता दें कि रामपुर में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से एक तब्लीगी जमात से जुड़ा हुआ है। वहीं मरीजों को अब यूनिवर्सिटी में बने क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।
जिलाधिकारी औंजनेय कुमार सिंह मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर चुके हैं। दरअसल, आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी स्थित अस्पताल में कुछ महीनों पहले तक ओपीडी संचालित होती थी। 400 बेड के इस अस्पताल में अस्पताल के लिहाज से सभी उपकरण और बेड हैं। इस अस्पताल में करीब 25 चिकित्सकों के रुकने के लिए आवास और खाने आदि के लिए मेस की भी सुविधा है। लिहाजा इसे संचालित करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।