Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कर स्व-आकलन करें : उपमुख्यमंत्री

एप्प डाउनलोड करने में बिहार देश में 9वें स्थान पर

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार की जनता से ‘आरोग्य सेतु एप्प’ डाउनलोड कर कोविड-19 से जुड़ी तमाम जानकारियां व बरती जाने वाली सावधानियां प्राप्त करने के साथ स्व-आकलन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बिहार इस एप्प को डाउनलोड करने में पूरे देश में 9 वें स्थान पर है। पूरे देश में 2.28 करोड़ वहीं बिहार में 10.60 लाख स्मार्ट फोन उपभोक्ताओं ने इस एप्प को डाउनलोड किया है। भारत में सिंगापुर व साउथ कोरिया से प्राप्त अनुभवों के आधार पर यह एप्प लांच किया गया है।

सुशील मोदी ने कहा कि एप्प डाउनलोड करने में बिहार कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, तमिलनाडु व पंजाब जैसे अनेक राज्यों से आगे है। देश की 11 भाषाओं वाले इस एप्प में उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को पूरी तरह से गोपनीय रखने के नियमों का पालन किया गया है। भारत सरकार बहुत जल्द फीचर फोन के लिए भी यह एप्प लांच करने वाली है। प्रधानमंत्री के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे देश में भ्रमण के लिए इस एप्प का इस्तेमाल ई-पास के तौर पर भी किया जा सकेगा।

इस एप्प के जरिए कोई व्यक्ति जहां अपना स्व-आकलन कर संक्रमण की स्थिति जान सकता है वहीं कोविड-19 से संबंधित सारी जानकारियां व बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को भी प्राप्त कर सकता है। फोन के ब्लू टूथ व लोकेशन फीचर को ऑन रखना है ताकि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति के नजदीक आने पर अलर्ट भी प्राप्त हो जाए जिससे वह दूरी बना कर अपना बचाव कर सकें। एप्प में सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई है।

यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन जेनेरेटेड सोशल ग्राफ की मदद से कोरोना पाॅजिटिव लोगों के साथ किसी के सम्पर्क को ट्रैक करता है और यदि केाई जाने-अनजाने किसी कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आता है तो उसे सूचित करने के साथ ही सेल्फ आइसोलेट होेने की आवश्यकता है या उसमें कोविड-19 के लक्षण विकसित हो रहा हो तो उस स्थिति में उसे सहायता पहुंचाने में भी मदद करता है।