Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

झारखंड में जीपीएस से हो रही दाल-भात केंद्रों की ट्रैकिंग

झारखंड : पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने आज शनिवार को बताया कि कि कोरोना वायरस के इस वैश्विक आपदा की घड़ी में समाज के बेसहारा, जरूरतमंद, दिव्यांग एवं अति गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन की सुविधा मुहैया कराने हेतु जिला के विभिन्न थानों में कम्युनिटी किचन, ग्रामीण क्षेत्रों में दीदी किचन की शुरूआत की गयी है।

इसके अलावा विभिन्न जगहों पर दाल-भात केन्द्र एवं विशेष दाल-भात केन्द्र भी संचालित हैं, जहाँ असहाय, दिव्यांग, बुजुर्ग जाकर भोजन कर सकते हैं एवं अपने बर्तनों में भी वहाँ से भोजन ला सकते हैं। उनके द्वारा आगे बतलाया गया कि झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से पलामू जिले के 267 पंचायत में निशुल्क दीदी किचन की शुरुआत कर दी गई।इन पंचायतों में लॉक डाउन के दरम्यान दीदी किचन के माध्यम से अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग, वृद्धजन, गरीब, अतिगरीब एवं राहगीरों को निःशुल्क खाना उपलब्ध कराया जा सकें।

इसके अलावे 23 दाल-भात केन्द्र, 23 विशेष दाल-भात केन्द्र के साथ-साथ 28 थानों में कम्यूनिटी किचन के माध्यम से निःशुल्क भोजन उपलब्ध करायी जा रही है। साथ हीं सभी केन्द्रों पर स्वच्छ रहे, स्वस्थ्य रहे के नारे का पालन करते हुए भोजन के पूर्व साबुन अथवा सेनिटाइजर से हाथों को धुलवाया जा रहा है और कोविद-19 से बचाव की जानकारियों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

इसके अलावे उपायुक्त श्री अग्रहरी द्वारा जानकारी दी गई कि इन सभी केंद्रों पर भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में सफलता मिल सके। खाना खाने के दौरान लोगों के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी निर्धारित कर उन्हें भोजन वितरित किया जा रहा है। साथ हीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे समय-समय पर अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर दीदी किचन केन्द्रों के माध्यम से वितरण किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का अवलोकन करें और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास करें। साथ हीं उपायुक्त द्वारा सभी दाल-भात केन्द्र संचालकों को भी सख्त निदेशित किया गया है कि कोई भी दाल-भात केन्द्र लोगों को दिये जाने वाले भोजन से गुणवता से समझौता न करें। भोजन स्वच्छ व शुद्ध होना चाहिये एवं दाल-भात केन्द्र व इसके समीप साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

दाल भात केंद्रों पर स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग

उपायुक्त द्वारा इन केन्द्रों में कार्य करने वाले कर्मियों व सखी मंडल के दीदियों को निदेशित किया गया है कि लोगों को भोजन कराते समय सभी कोई स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा भोजन के पहले व बाद साबुन से हाथ अवश्य धुलवायें जाय व स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी किया जाय। उन्होंने आगे संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि इन केंद्रों के माध्यम से गरीब व असहाय परिवारों को भोजन की सुविधा मिलती रहे, इसे सुनिश्चित करें।इसके अलावा उन्होंने बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से दाल भात केंद्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जारही है।उन्होंने जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक केंद्रों पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है एवं समय-समय पर निरीक्षण करते रहने की भी बात कही हैl