गया : आमस गया जिले का पहला ऐसा प्रखंड बन गया है जो खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो गया है। आमस प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि, जीविका टीम को धन्यवाद दिया व कहा कि इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बनने के लिए मैं आमस प्रखंड आया हूं। मैंने सबसे पहले ओडीएफ होने वाले प्रखंड के बारे में कहा था कि मैं वहां दिनभर अपना समय बिताऊंगा तथा वहां के सभी समस्याओं का निदान करूंगा। उन्होंने कहा कि विकास के सभी कार्यों में अन्य प्रखंड के साथ आमस को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। ग्राम स्वराज अभियान- II में आमस के सर्वाधिक ग्राम थे तथा यहां शत-प्रतिशत उपलब्धि के कारण ही दिल्ली में गया जिला को पुरस्कार प्राप्त हुआ है। व्यवहार परिवर्तन करते हुए आमस प्रखंड बिहार में अपने इस गौरव को बनाए रखेगा और टीम जीविका सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए सभी को सराहना की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity