Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

11 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

वीडियो कॉन्फ्रेंस कर फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया ने की प्लानिंग

सारण : फेस अफ फिउचर इंडिया द्वारा फ्यूचर प्लानिंग को लेकर ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई,जिसमे राष्ट्र हित मे कई निर्णय लिये गये,बैठक मे मुख्य रुप से प्रिंस कुमार,मकेश्वर पंडित, प्रियांक कुमारी,रितेश कुमार यणादव,सन्नी सुमन,रुपेश कुमार निशाद,मीना राज,एस आनंद,राजेश कुमार ,अरुण कुमार,विश्वजीत कुमार ने अपना अपना विचार प्रकट किये। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने की ।

राशन कार्ड धारकों साथ अन्य जरूरतमंदों को भी मिले राशन

सारण : राशन कार्ड धारकों को ही अनाज और नगद सहायता देने की सरकार की घोषणा के बाद न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के महासचिव सुल्तान इदरीसी ने डीएम कार्यालय एवं सदर अनमण्डल कार्यालय पहुँच एक ज्ञापन सौंपते हुए राशन कार्ड के अलावे अपने घरों में बन्द आम नागरिकों को भी अनाज और नगद सहायता प्रदान करने की मांग की है। अपने ज्ञापन में इदरीसी ने मांग की है कि लॉक डाउन के कारण आम आदमी अपने घरों में बन्द हैं जिससे उनकी रोजी रोटी भी बन्द है।

दिहाड़ी मज़दूरों के साथ साथ छोटे मोटे व्यवसाय करने वालो पर भी लॉक डाउन की वजह से बड़ा असर पड़ा है और लोग संसाधनों के अभाव में भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकारी लापरवाही के कारण हज़ारो अंत्योदय कार्ड धारकों का नाम नई सूची में विलोपित कर दिया गया है जिससे लाभुकों को कोई मदद नही मिल रही है। उन्होंने मांग की है कि कोर्ट के निर्देशानुसार सभी निवासियों को सरकार द्वारा अनाज और अन्य सुविधाओं को मुहैया कराया जाना चाहिए ताकि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे नागरिक हताशा में कोई गलत कदम ना उठाये।

भाजपा नेत्री ने लोगो को किया जागरूक बांटे गमछे

सारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के आह्वान पर एक महिला नेत्री ने लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि मास्क की काफी कमी है इसलिए आज उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच में इस महामारी से बचाव के लिए गमछा का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा अपने प्रत्येक कार्यकर्ता को यह निर्देशित किया गया है कि एक भी आदमी भूख से नहीं सोए उसके लिए हम लोगों ने अभियान छेड़ रखा हुआ है। जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा खुद चारों तरफ सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। युवाओं के रूप में निशांत राज ने इस महामारी में काफी सशक्त और दमदार भूमिका निभाई है इसके लिए उनको धन्यवाद दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि इस वितरण कार्यक्रम का फोटो सोशल मीडिया में साझा नहीं करेंगी। लेकिन लोगों को जागरूक करने के लिए मुझे इस तस्वीरों को फेसबुक पर साझा करना पड़ रहा है। सूखा राशन गरीब परिवारों के बीच में रोज वितरित हो रही हैं।आप सब से भी निवेदन है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार यथाशक्ति जथा भक्ति के अनुसार लोगों की मदद जरूर करें। आइए हम सब अपने आसपास के लोगों की मदद जरुर करें।

विधायक व पार्षद बाज़ार समिति जा व्यापारियों से उनकी समस्या का लिया जायज़ा

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता आमजन की समस्या को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में आज शनिवार को विधायक डॉ सीएन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव बाज़ार समिति पहुंचे और व्यापारियों की समस्या को जाना। वहां के व्यापारीयों में विधायक और विधान पार्षद को देखकर काफ़ी हर्ष हुआ।

विधायक ने कहा कि आप सभी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए कार्य करें। ये बहुत जरुरी है की आप सभी प्रशासन के दिशा निर्देशों को मानते हुए कार्य करें तभी आपका उचित सहयोग माना जाएगा। वहां के लोगों ने कहा की मजदूरों का पास प्रशासन से मुहैया करवाया जाय ताकि उन गरीब मजदूरों का परिवार चले साथ ही माल के लोडिंग अनलोडिंग में सहूलियत हो। इस पर विधायक और विधान पार्षद ने कहा की इस पर वरीय अधिकारियो से वार्ता कर शीघ्र ही इसका निदान किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से आपूर्ति की जानकारी भी ली जिसमे उन्हें अच्छी आपूर्ति और प्रशासन के भरपूर सहयोग मिलने की बात कही गई। विधायक और विधान पार्षद ने सावधानी के साथ कार्य करने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया ताकि सरकारी नियम का उलंघन भी न हो और आपूर्ति भी बाज़ार में बाधित न हो। इस दौरान राजू कुमार और जदयू नेता ईश्वर राम उपस्थित थे।

मंडल कारा में विचाराधीन क़ैदी को पीटा

सारण : मंडल कारा छपरा के वार्ड नंबर 6 में अचानक मारपीट हो गई जहां खैरा थाना क्षेत्र के विचाराधीन कैदी संजय माझी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको जेल प्रशासन ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा उसके फर्द बयान के आधार पर वार्ड नंबर 6 के ही मुकेश सिंह, रवि कुमार, अजय राय, सुबोध प्रताप सिंह, मिथुन प्रसाद को मारपीट करने का आरोप लगाया गया। जहां पुलिस गंभीरता से देखते हुए इन सभी बंद कैदियों पर कई कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

आइसोलेशन वार्ड से विदेशी नागरिक का सामान चोरी

सारण : साइकल से विश्व भ्रमण पर निकले हंगरी मूल का निवासी पिछले दिनों छपरा पहुंचा था। जहां लोगों ने विदेशी मूल के नागरिक को देख कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका से उसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जिसके बाद प्रशासन ने एतिहात बरतते हुए उसकी जाँच की और उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था । पर शुक्रवार को करीब रात 2ः45 बजे रात आइसोलेशन वार्ड से उसका पासपोर्ट, मोबाइल और लैपटॉप चोरी हो गई।

जहां पीड़ित ने अस्पताल प्रशासन को इस घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने घटना की निंदा करते हुए एफआईआर दर्ज कराई तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में अस्पताल प्रशासन जुटा वही इस घटना को लेकर अस्पताल के आसपास मडर आने वाले दलालों पर सक जाहिर हो रहा है जहां सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जल्द ही उसकी पहचान कर गिरफ्तार करेगी।

चार बाइक व दो कार से 260 लीटर शराब जब्त

सारण : सारण पुलिस के रसूलपुर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर दुरोधा रसूलपुर मुख्य पथ से वाहन चेकिंग के साथ चार मोटरसाइकिल और दो कार को 260 लीटर शराब के साथ जब्त कर ली वही बताया जाता है कि इन सभी गाड़ियों का इस्तेमाल कर शराब का धंधा किया जाता था जहां मौका मिलते ही धंधेबाज गाड़ी छोड़कर फरार हो गए पुलिस जांच में जुटी।

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत

सारण : कोपा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव में देर रात मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी जहा सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के पीरौटा गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र गगन सिंह के रूप में हुई वहीं पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टया पाया कि पुरानी रंजिश को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी।

सिवान को जोड़ने वाली 13 चेक पॉइंट पर हो रही जाँच

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा जारी संयुक्त आदेश से सारण जिला की सिवान से लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया है। कुल 13 चिन्हित स्थलों पर चेक प्वाइन्ट बनाया गया है जहाँ 24 घंटे सघन चेकिंन करने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा के परिप्रेक्ष्य में सिवान जिला में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

यह आदेश विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियां और उनके वाहन, रोगियों को ले जा रही एम्बुलेंस, आवश्यक सेवाओं यथा डाक-पार्सल, दूग्ध वाहन, फल, सब्जी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आवागमन से संबंधित वाहन और विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों और वाहनों पर लागू नहीं होगा। जिन 13 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं वहाँ आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। चेकपोस्ट हरपुर कोठी, पंडितपुर उत्तर टोली, पिण्डरा वार्डर, सिसई नहर, चनचौरा बाजार, चपरैठा मंदिर, बलिया कोठी, इटहरी, जई छपरा तथा ताजपुर बाजार, चैनपुर मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर मेंहदार, वनसोही तथा 40 आरडी पुल के पास बनाये गयें है।

प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को यह निदेष दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन सिवान जिला से सारण जिला अथवा सारण जिला से सिवान जिला में प्रवेश न कर पाये यह सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा एकमा के रसूलपुर स्थित चपरैठा मंदिर के पास, बलिया कोठी तथा लहलादपुर प्रखण्ड स्थित जिला की सीमा पर जाकर स्थलों का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में हीं रहे। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर कोई समस्या हो तो वरीय पदाधिकारियों या नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर सूचना दें।

आयुर्वेद के इन उपायों को अपना बढ़ाए रोग प्रतिरोधक क्षमता

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सरकार की ओर से कई अहम प्रयोग किये जा रहें है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहकर ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय हैं। इन्हें अपनाकर कोरोना संक्रमण से लड़ा जा सकता है। क्योंकि कोरोना से उन लोगों को तुरंत नुकसान हो सकता है, जिन्हें पहले से अन्य कोई बीमारी है। इसलिए जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है उनमें रोगों से लड़ने की क्षमता उतनी ही ज्यादा रहती है। संक्रमण के प्रभाव से बचने व अच्छे खानपान से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्घति सदियों पुरानी प्रमाणिक चिकित्सा पद्घति है। इसे अपनाकर हम अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इनका सेवन करें :

•आयुष मंत्रालय के सुझाव के मुताबिक दिन भर गर्म पानी पीते रहें
•घर पर रहकर दिन में 30 मिनट तक योगासन व प्रणायाम करें
•हल्दी, धनिया, जीरा, लहसुन का खाने में प्रयोग करें
•सुबह एक चम्मच च्यवनप्राश खाएं
• मधुमेह के रोगी शुगर फ्री च्यवनप्राश लेंं
•दिन में एक या दो बार हल्दी वाला दूध लें
•हर्बल चाय, तुलसी काढ़ा, दालचीनी, कालीमिर्च, सौंठ व मुनक्का का दिन में कम से कम दो बार प्रयोग करें
•जरूरत के अनुसार नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं
•दिन में दो-तीन बार लौंग के पाउडर में शहद मिलाकर सेवन करें
•150 मिलीग्राम गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी मिलाकर एक से दो बार सेवन करें

आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर खुद को रखें स्वस्थ :

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर हम खुद को स्वस्थ रखेंगे तो कोरोना के लक्षण दिखने पर भी उससे आसानी से लड़ा जा सकता है। निश्चित तौर पर इन दिशा निर्देशों का पालन कर हर कोई आने वाले खतरे से बच सकता है। आयुष मंत्रालय के सुझाव को अपने जीवन में अवश्य उतारें। साथ ही लोगों को भी इन दिशा-निर्देशों का पालन करने का सुझाव दें।

नासिका छिद्रों में लगाएं घी या तेल :

सामान्य आयुर्वेदिक उपचार भी करें। जैसे सुबह और शाम तिल या नारियल का तेल या घी दोनों नासिका छिद्रों में लगाएं। एक चम्मच नारियल या तिल के तेल दो-तीन मिनट के लिए मुंह में घुमाकर थूकें और फिर गर्म पानी से कुल्ला कर लें। सूखी खांसी या खराश के लिए अजवाइन या पुदीने के पत्ते डालकर गर्म पानी से भाप लें।

गर्म पानी से कुल्ला करें:

एक चम्मच तिल तेल या नारियल तेल को मुँह में बिना निगलें 2 से 3 मिनट तक रखें एवं इसके बाद गर्म पानी से कुल्ला कर लें। ऐसा दिन में एक से दो बार किया जा सकता है ।यदि कंठ में दर्द हो या सूखी खाँसी हो तब पुदीना एवं अजवायन की भांप लें। यदि खाँसी लंबे समय तक हो तो चिकित्सक की सलाह जरुर लें।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने जारी किया एडवाजरी:

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 महामारी के इस वक्त में आयुर्वेद के जरिये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।कोरोना वायरस एक इन्फ्लुएंजा है, जिसके लक्षण एक फ्लू की भांति ही हैं। आमतौर पर बुखार, सर्दी, जुकाम, नजला, सूखी खांसी जैसी परेशानी से निपटने में आयुर्वेद के नुस्खे काफी मददगार साबित होते हैं।

अचानक से लगी आग में लाखों रुपए की क्षति

सारण : जिले में बढ़ते तपिश के साथ ही अगलगी की घटना में वृद्धि हो गई है। अगलगी में किसानों को लाखों रुपए की क्षति हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को रिवीलगंज थाना क्षेत्र के नयका बैजू टोला निवासी सुरेंद्र राय लालजी राय के रखे अनाज के पैकेट में अचानक आग लग गई जहां देखते ही देखते लाखों की गेहूं जलकर राख हो गए वही माझी थाना क्षेत्र के गैरदपुर में भी आग लगने से लगभग दर्जनों घर जलकर राख हो गए जिसमें लाखों की क्षति तथा दो मवेशी भी झुलस गए जहा मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया वही नयागांव थाना क्षेत्र मे भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त हो रही है।