नवादा : अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती पैक्स अध्यक्ष विजय यादव की दुकान सह गोदाम पर पूर्व मुखिया सुरेश यादव के परिजनों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान हुए पथराव में कई मजदूरों के साथ दुकान की देखभाल कर रहा टूटू कुमार जख्मी हो गया। इस क्रम में एक ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना को तब अंजाम दिया गया जब ट्रक से इफको खाद उतारा जा रहा था। इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष के दुकान सह गोदाम नया बाजार पांती दुर्गा मंडप के पास ट्रक से खाद उतारा जा रहा था। इस क्रम में पांती गांव के पूर्व मुखिया सुरेश यादव के परिजन आये तथा कहा कि पूर्व में ही कहा गया था कि बगैर 50 हजार रुपये की रंगदारी दिये कोई काम नहीं होगा। टूटू द्वारा विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई के साथ पांच हजार रुपये नकदी छीन ली। बीच बचाव करने आये मजदूरों पर जमकर पथराव किये जाने के कारण चालक समेत कई मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबतक पुलिस पहुंच पाती सभी फरार होने में सफल रहे।
घटना के बाद गांव में तनाव कायम हो गया है। जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बता दें फिलहाल पैक्स अध्यक्ष की पत्नी कांति देवी मुखिया हैं। उन्होंने चुनाव में सुरेश यादव को कङी शिकस्त दी थी तब से दोनों के बीच तनाव बना हुआ है।