नल जल के काम में रोक के आरोप में वृद्ध की पीटकर हत्या
वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के घटारो मध्य पंचायत के नामिडीह गांव में वार्ड संख्या 01 में गुरुवार की शाम नल जल का काम को बाधित करने के मामले में एक 58 वर्षीय व्यक्ति को पिट पीटकर हत्या कर दिया गया। मृतक व्यक्ति उक्त गांव के इसी वार्ड के उमेश सिंह थे।
स्थानीय लोगो ने बताया कि पंचायत में हो रहे नल जल के काम को लेकर नाला खोदने का काम वार्ड नम्बर 01 में चल रहा था। इसी बीच गांव के ही कृपेश सिंह एवं राकेश सिंह अपनी दबंगई दिखाते हुए नाला कोरने से मना कर दिया। इसी बीच मृतक उमेश सिंह ने उसे ऐसा करने से मना करते हुऐ कहे कि सामाजिक काम मे बाधा नही पहुंचाए। जिसके बाद उक्त दोनो ने उन्हें लाठी डंडे ईंट से मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद वे वही बेहोश होकर गिर गए। हल्ला होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद वे दोनों वहां से भाग निकले। ग्रामीण उन्हें आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे ही गांव में फैली लोग उग्र होकर आरोपित के घर पहुंच गए। इसी बीच किसी ने लालगंज थाने को घटना की सूचना दी।
मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई छोटेलाल पटवारी, एसआई पंकज कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार दलबल के साथ पहुंचे। लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बतादे की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय मुखिया पति भवेश सिंह, अवधेश सिंह, समाजसेवी जितेंद्र सिंह आदि समाज के प्रबुद्धजन लोगों को समझाने बुझाने में लगे है। जिससे कि कोई अप्रिय घटना न हो सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि तनाव का माहौल है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उंन्होने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पीडीएस में खाद्यान्न नहीं : अनशन पर बैठे नागरिक परिषद् के अध्यक्ष
वैशाली : भगवानपुर प्रखंड के प्रतापटाड में जन वितरण द्वारा जनता को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने पर वैशाली जिला नागरिक परिषद विकास परिसद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने आज से अनशन पर बैठ गए है। किरतपुर अड्डा चौक स्थित मरछिया देवी भवन में अनशन पर बैठे केदार प्रसाद यादव ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं वीडियो को इससे पूर्व भी प्रतापटाड के उपभोक्ताओं को इस विकट घड़ी में खाद्यान्न उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था लेकिन इन अधिकारियों के कानों पर जू नही रेंगा।
मालूम हो कि प्रतापटाड के डीलर पिछले दिनों कालाबाजारी करते पकड़े गए थे ,जिस कारण उनके दुकान को निलंबित कर दिया गया था। और दूसरे व्यक्ति के डीलर के यहां अब तक टैग नही किए जाने तथा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराए जाने के कारण उपभोक्ताओं को पिछले मार्च माह से खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो रहा है ।जिससे समस्या के निदान हेतु नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार यादव ने आमरण अनशन की शुरुआत कर दी है।इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी मानोज कुमार से पूछे जाने पर बताया कि निलंबित पैक्स अध्यक्ष कोट चला गया है इसलिए उच्चाधिकारी ही बैकल्पित व्यवस्था करेंगे।
दिलीप कुमार सिंह