Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

9 अप्रैल : सिवान की मुख्य ख़बरें

कोरोना से डरें नहीं, सतर्क रहें : जिला जज

सिवान : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई जागरूकता व सतर्कता की ज़रूरत को बताते हुए आज गुरूवार को सिवान जिला जज मनोज शंकर ने लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना से हमे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि, सतर्क रहने की जरूरत है। लॉक डाउन के बीच आज खुरमाबाद कब्रिस्तान एवं पुलिस लाइन के समीप सड़क किनारे झुग्गियों में रह रहे खानाबदोश परिवारों के सैकडों महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच आवश्यक सामग्रियों तथा भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी बन गई है। इसे निपटने के लिए सरकार के सभी अंग अपनी पूरी ताकत के साथ जी जान से लड़ रहे हैं तथा अपनी जान की चिंता किये बगैर हमलोगो की जान बचाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। हम सभी को भी चाहिए कि सरकार के निर्देशों का पालन करें तथा खुद को बचाते हुए लोगों के जान को भी बचाने में मदद करे।

यह कार्य केवल सरकार अकेले नहीं कर सकती। मानवता की रक्षा के लिए हम सभी को सरकार को सहयोग करना होगा। इस बीमारी से हमें घर में रहकर लड़ना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस महामारी में पूरे राहत एवं बचाव कार्यो का मोनिटरिंग एवं जागरूकता अभियान को संचालित कर रहा है। ऐसे में किसी को भी भोजन, दावा आदि आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। हमे सिर्फ सरकार के निर्देशों का पालन सही ढंग से सुनिश्चित करना है ताकि हम इस बीमारी के चैन को तोड़ कर इसे हर सकें।

डॉ विजय कुमार पांडे