पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन कर रखी है। इस लॉक डाउन की तारीख है 14 अप्रैल। लेकिन, सूत्रों की मानें तो यह लॉक डाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। दरअसल इसको लेकर कई राज्य सरकारें और साथ ही विशेषज्ञ केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि लॉकडाउन का विस्तार किया जाए।
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4421 हो चुके हैं। वहीं अभी तक देश में 326 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। तथा 117 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 354 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है।
लॉक डाउन को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए आग्रह किया था कि लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए। इसके बाद महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को तुरंत नहीं हटाया जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के कारण प्रदेश की स्थिति भयावह हो सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक स्टडी आई है, जिसमें यह कहा गया है एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है। अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है। इसलिए लॉकडाउन का पालन करें।