वैशाली : लालगंज थाना अंतर्गत बसंता जहानाबाद गांव में आज मंगलवार की सुबह जंगली जानवर के हमले में दो ग्रामीण जख्मी हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। ग्रामीणों में बाघ के आ जाने की खबर तेजी से फैल रही है। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लालगंज थाना ने घटना के संबंध में छानबीन की। बाद में हाजीपुर से सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी गांव में पहुंच गए।
इधर, कुछ ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुआ जैसा कोई जानवर था जिसने दो लोगों पर हमला कर उन्हें जख़्मी कर दिया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि चंपारण के जंगलों से गंडक नदी के किनारे-किनारे कथित तेंदुआ यहां आ गया होगा और ग्रामीणों पर हमला कर जख्मी कर दिया। घायल ग्रामीण बलुआ बसंता गांव के संतोष सिंह और संजीत शर्मा हैं।
तेंदुआ अभी बलुआ बसंता नहर में बने गेट में छुपा हुआ है। फ़िलहाल लालगंज और करताहां थानाध्यक्ष गांव में ही कैम्प किये हुए है। एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि वन विभाग और पटना जू के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद जंगली जानवर को पकड़ने की कोशिश शुरू की जाएगी। इधर ग्रामीण भी अपनी ओर से जाल वगैरह लेकर तैयार हैं।
मालूम हो कि कुछ वर्ष पूर्व सोनपुर के इलाके में तेन्दुआ आ गया था, जिसने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था। उसे पकड़ने में सारण के तत्कालीन डीएफओ भी जख्मी हो गए थे।
दिलीप कुमार सिंह