6 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

अग्निकांड की घटना में घर व खलिहान में रखी फसलें राख

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के मसौढा पंचायत की भलुअा गांव में जद यू नेता के भाई अर्जुन चौहान व बाढो चौहान के घर व खलिहान में हुई अग्नि कांड की घटना में लाखों रूपये मूल्य का सामान व फसल जलकर खाक हो गया ।दोपहर बाद अचानक आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गयी ।

जदयू नेता देवा चौहान ने बताया कि मेरे चचेरे भाई का खलिहान में लाखों रुपए का गेहूं घर के पास दौनी के लिए रखा था। अचानक आग कैसे लगी पता नहीं चल सका तथा तेज पछुवा हवा के झोंके ने मिनटों में सारा गेहूं की बोझा व घर जलकर राख हो गया। देवा चौहान ने जिला व स्थानीय प्रशाशन से उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को संकट की घड़ी में राहत मिल सके। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही अग्निकांड की घटना से किसानों के सपने चकनाचूर होने लगे हैं ।

swatva

ढोल बजाकर गांवोंमें करें खाद्यान्न वितरण : डीएम

नवादा : कोरोना से उत्पन्न वैश्विक महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत माह अप्रैल 2020 से जून 2020 हेतु आवंटित अतिरिक्त खाद्यान (चावल) का उठाव एवं सफलता पूर्वक पारदर्शी तरीके से वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत पूर्विक्ता प्राप्त गृहस्थी एवं अन्त्योदय परिवारों के प्रत्येक सदस्य को माह अप्रैल 2020 से जून 2020 तक आवंटित खाद्यान का नियमित वितरण के साथ-साथ अतिरिक्त आवंटित मुफ्त खाद्यान वितरण किया जायेगा।

इस योजना के तहत पूर्विक्ता प्राप्त गृहस्थी एवं अन्त्योदय परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 5किलोग्राम मुफ्त चावल उपलब्ध कराया जायेगा। खाद्यान प्राप्त आवंटन को सफलतापूर्वक पारदर्शी तरीके से वितरण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/आपूर्ति निरीक्षक लोकल सूचना के माध्यम से मुफ्त खाद्यान वितरण हेतु पोस्टर, वैनर, ढ़ोल पीटकर आदि माध्यमों के द्वारा प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे, जन वितरण प्रणाली की दुकान को विशेष परिस्थिति में 30.जून तक प्रत्येक दिन प्रातः07ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक खुला रखकर खाद्यान का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, सभी जन वितरण प्रणाली बिक्रेता निम्नांकित समय में राशन कार्डधारियों को खाद्यान का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे :- प्रातः 07ः00 बजे से 10ः00बजे पूर्वा0 तक – सभी के ओल्ड एज ग्रुप के राशन कार्डधारी, प्रातः 10ः00बजे से 02ः00 बजे अप0 तक – सभी श्रेणी के राशन कार्डधारी, 02ः00 बजे अप0से 04ः00 बजे अप0 तक – सभी श्रेणी के महिला राशन कार्डधारी।

उन्होंने कहा कि खाद्यान वितरण को सफलता पूर्वक अनुश्रवण करने हेतु प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जोन एवं सुपर जोन गठित कर प्रत्येक जोन का दायित्व निर्धारित किया गया है।प्रत्येक संबंधित जोन का दायित्व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी जन वितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा किसी भी राशन कार्ड को उन्हें अनुमान्य खाद्य की मात्रा से कम मात्रा नहीं दिया जाय और न ही निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूल की जाय, सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपनेप्रखंड के वितरण व्यवस्था का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे। खाद्यान वितरण के समय सभी जन वितरण प्रणाली के बिक्रेता समाजिक दूरी बनाये रखेंगे।उन्होंने कहा कि लाभुकों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।

अग्नि कांड में 50 हजार मूल्य की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

नवादा : जिले के‌ अकबरपुर प्रखंड के गेरांडी गांव में सोमवार की दोपहर भीषण अग्नि कांड मेंं 50 हजार मूल्य की खड़ी रबी फसल गेहूं जलकर राख हो गया।
पूर्व मुखिया डॉ. सुरेश चौधरी और पूर्व प्रखंड प्रमुख जयनंदन राम ने बताया कि नन्दकेश्वर प्रसाद कुशवाहा के खेत में गेहूं की फसल लगी हुई थी। जिसकी कटनी बुधवार को होनी थी। पछुआ हवा चलने के कारण विधुत तार के आपस में टकराने से निकली चिंगारियां गेहूं के खेत में जा गिरे। जिससे खेत में आग लग गई और खेत में लगे गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गया।

प्रभावित किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण घढ़े, बालटी लेकर दौड़ पड़े और समरसेबल चलाकर ग्रामीण आग पर काबू पा लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग बुझाने की साहस नहीं जुटा पा रहे थे। लेकिन हवा थमने पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का काम किया। प्रभावित किसान ने प्रशासन से जले हुए गेहूं का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

गया से नवादा आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर की पाबंदी की मांग

नवादा : जिले के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला में कार्यरत दो चिकित्सक समेत आठ कर्मी प्रतिदिन गया शहर से सिरदला आने जाने से सिरदला में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आंशका से लोग भयभीत है। इस आशय की जानकारी सोमवार को तब हुआ जब कुछ स्वास्थ्य कर्मी ने इस तरह का आवाज उठाकर शिकायत चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी से किया। चिकित्सा प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि आरबीएस के कर्यक्रम के चिकित्सक डॉ सन्तन कुमार, डॉ रेशमी कुमारी,डॉ उपेन्द्र कुमार आयुष,स्वास्थ्य प्रबन्धक राजेश कुमार सिन्हा, केयर इंडिया कर्मी परवीन कुमार, लैब टेक्नीशियन राजेश्वर प्रसाद, राजु कुमार लिपिक, हरेराम भारती पी एम डब्लू पद पर कार्यरत है। जो प्रतिदिन अपने घर गया शहर मुख्यालय से आवागवन करते हैं।

दूसरी ओर अजय कुमार चौधरी (एमबीबीएस) गया निवासी है, जो पिछले बीस दिनों से अपने घर परिवार को छोड़कर सिरदला अस्पताल में लगातार रहकर लोगो का इलाज कर रहे हैं। प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन घर जाने को लेकर कई बार मना किया गया है। बावजूद लोग प्रतिदिन गया शहर से ही आते जाते है।
गया शहर से कोरोना संक्रमण के पोजेटिव मामला आने के बाद गया को पूरी तरह प्रशासन ने शील कर दिया है। बावजूद स्वास्थ्य कर्मी के लिबास में रहकर सिरदला वासियो के लिए कब बड़ी खतरा की घण्टी लेकर पहुंच जाए कहना मुश्किल है।

नवादा में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली

पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त सवास्थ्य कर्मीयो के करतूतों पर अबिलम्ब रोक लगाने को ले सिविल सर्जन नवादा को भी जानकारी दी गयी है। सिरदला के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मीयो ने गया से आने वाले हर शख्स को सिरदला रजौली और नवादा प्रवेश पर पाबन्दी लगाने की मांग जिला प्रशासन से किया है।

नक्सल प्रभावित गांवों में लाॅक डाउन का बखूबी हो रहा पालन

नवादा : जिले के शहरी क्षेत्रों में लाॅक डाउन का पालन भले ही न हो रहा हो,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पालन करने में ग्रामीण अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

जागरूकता और सख्ती से इसका पालन हो रहा है। लॉकडाउन का पालन करने के मामले में उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए सहित चितरकोली, रामदासी, मंझला, बौढी, धुरगांव सहित ऐसे कई गांव हैं, जहां लोग अपने घरों में ही परिवार के समय व्यतीत कर रहे हैं। इन गांवों की गलियों में सन्नाटा पसरा रह रहा है। सुबह में आवश्यक काम से लोग निकलते हैं, उसमें भी परिवार से कोई एक ही सदस्य। फिर पूरे दिन गांवों में वीरानगी छाई रहती है। गांव की गलियां वीरान हैं।

हरदिया सेक्टर ए में कुछ इसी प्रकार का दृश्य देखने को मिला। गलियों में अजीब सा सन्नाटा पसरा था। मानो उस गांव में कोई नहीं रहता। न बच्चों की शोर और न बडे़-बुजुर्गों की बैठकी। न तो चापाकल के पास कोई महिला पानी भर रही थी और न ही कोई घर के दरवाजे पर बैठी थी। एक घर का दरवाजा खटखटाने पर परमेश्वर शर्मा बाहर निकले।

उन्होंने बताया कि कोलकाता में रहकर काम करते थे। होली में गांव आए और फिर लॉकडाउन हो गया। इसलिए गांव में ही हैं। उन्होंने बताया कि गांव में पूरी तरह लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। बेहद जरूरी होने पर कोई घर से बाहर निकलता। स्थिति है कि गांव के कई लोगों से मुलाकात भी नहीं होती।
उन्होंने बताया कि अगर कोई घर से बाहर जाने की जिद करता है तो परिवार के सदस्य उसे समझाकर रोक लेते हैं। लॉकडाउन में समय व्यतीत करने के लिए बच्चों के साथ लूडो, कैरम आदि खेल का आनंद लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस गांव की आबादी तकरीबन डेढ़ हजार है और सभी लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। उनका मानना है कि इसका पालन करने पर निश्चित तौर पर कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त होगा। इसी तरह का दृश्य प्रखंड के कई अन्य गांवों में देखने को मिला। इस तरह, गांव के लोग आधुनिकता की होड़ में भाग रहे शहरों को लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं।

अग्निकांड में सैकड़ों बोझा गेहूं जलकर खाक

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गंगटा गांव के बधार में खलिहान में रखे सैकङों गेंहू के बोझा में रात करीब 8 बजे अचानक आग लग गई। अग्निकांड की घटना में गेहूं जलकर खाक हो गया ।

गेंहू का बोझा पूर्व मुखिया अरुण यादव का बताया जाता है। देर से पहुची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाने का काम किया। दूर खलिहान में पानी का साधन नहीं होने से गांव के लोग जूटे लेकिन कुछ कर नही पाए तब तक सभी बोझा जल कर खाक हो गया। बता दें इसके पूर्व रजौली व सिरदला के साथ पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में कई अग्निकांड की घटना में फसल जलकर खाक हो चुका । जिले में गर्मी बढने के साथ खेत-खलिहानों में अग्निकांड की घटना में बृद्धि होनी आरंभ हो गयी है जिससे किसानों की श्रम व पूंजी का नुकसान हो रहा है ।

अगलगी में खलिहान में रखें हजारों गेहूं के बोझे राख

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा पंचायत की हरनारायणपुर गाँव में खलिहान में आग लगने से गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया । सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गयी है।
बताया जाता है कि कपिलदेव प्रसाद का खलिहान जो गाँव के पूरब था रविवार की रात 9 बजे के बाद अचानक आग लग गयी । ग्रामीणो के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के खेतों व खलिहानों में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

विधायक ने उपलब्ध कराया 6 थर्मल स्कैनर व 20 हजार मास्क

नवादा : जिले के हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने नवादा सदर अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हिसुआ को 06 थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया है। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राजेश्वरी शर्मा को स्कैनर दिया। इस मशीन की सहायता से बैगर मरीज को छुए ही शरीर का तापमान जांचा जा सकेगा।

कोरोना के संभावित संक्रमितों की जांच में यह काफी उपयुक्त है। इसके अलावा विधायक ने वेंटिलेटर बेड उपलब्ध का आश्वासन दिया। विधायक ने सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह को 5 थर्मल स्कैनर मशीन एवं 20 हजार मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया। विधायक ने कहा कि जिले को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जितने भी साधन-संसाधन की जरूरत होगी खुद के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, महामंत्री रामानुज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here