Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

भारत भर में 130 शाखाओं में गरीबों को मुफ्त भोेजन बांट रहा विहंगम योग संस्थान

प्रयागराज : कोरोना महामारी के इस संकट काल में विहंगम योग संस्थान रोजाना करीब सवा लाख गरीबों को मुफ्त भोजन करा रहा है। संस्थान की भारत में 130 शाखाएं हैं। इन शाखाओं के द्वारा कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट से उबरने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संस्थान के प्रयागराज स्थित झूंसी मुख्यालय सहित सभी शाखाओं द्वारा देशभर में ऐसा अभियान शुरू किया गया है।

कोरोना संकट में सवा लाख परिवारों को मदद

विहंगम योग संस्थान द्वारा इस अभियान में करीब सवा लाख परिवारों को भोजन सामग्री—जैसे चावल, दाल, आटा, तेल और सैनिटाइजर लिक्विड सोप के साथ ही कुछ आयुर्वेदिक औषधियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुझाव पत्रक पंपलेट भी लोगों में बांटे गए।

आचार्य श्री और संत श्री का कुशल मार्गदर्शन

विहंगम योग संस्थान की ओर से यह अभियान भी चलाया गया है कि व्यक्ति मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से स्वस्थ हो। ताकि वह अध्यात्म के पथ पर आगे बढ़े और विश्व के कल्याण में अपना योगदान देता रहे। विहंगम योग के आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में हजारों सेवक—साधक इस अभियान में लगे हैं। वही संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज इस अभियान की समीक्षा एवं समन्वय कर रहे हैं। संस्थान का संकल्प है कि भारत में कोई भी परिवार भूखा ना रहे।

उद्घोषणा : कोरोना महामारी के इस कालखंड में यदि किसी को भोजन की आवश्यकता हो तो वो “महर्षि सदाफल देव आश्रम” जिसकी पूरे भारत मे 130 ब्रांच है कृपया नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें, आप सभी से विनम्र आग्रह है कि जरूरतमंदों की सहायता करें।

Name of Organisation –
Sadguru Sadafal Deo Vihangam Yog Sanathan
Address – Maharishi Sadafaldeo Ashram, Chaatnaag, Jhunsi, Prayagraj – 211019 (UP)
Phone No – 9993799555, 9300204720