दो बिगहे खेत में ल गी गेहूं की फसल जलकर राख
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अमावां पश्चिमी पंचायत निवासी किसान देवलाल सिंह के पुत्र रविन्द्र सिंह के गेहूं के खेतों में अज्ञात करणों से रविवार की दोपहर में आग लग गई। जिसमें करीब दो बिगहे खेत की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ-साथ अंचलाधिकारी को भी दी। सूचना देने के बावजूद दमकल कर्मी समय से नहीं पहुंच सके। जिससे किसान की पसीने की कमाई जलकर राख हो गयी ।
किसान ने बताया कि खेतों में दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना मलितारी के ग्रामीणों ने दी।आग की लपटें देख लोग खेतों के पास पहुंचे तब तक आग ने बिकराल रूप ले लिया था। लोग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आग तेजी से फैलती जा रही थी।करीब दो बिगहे की खेत में लगी फसल जल जाने के बाद गांव वालों के सहयोग से गेंहूं की फसल में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
गांव वालों ने बताया कि गनीमत रही की सिर्फ रविंदर सिंह की गेहूं की दो बिगहे फसल जल पाई। समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा अगल-बगल के लगे खेतों में लगे सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती। मौके पर पहुंचे किसान अपनी मेहनत की फसल अपने सामने जलता हुआ देख कर रो पड़े। इस संबंध में अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि किसान के द्वारा क्षतिपूर्ति को लेकर आवेदन दी जाएगी तो आवेदन के तहत कर्मचारी से जांच रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।जांच के बाद क्षतिपूर्ति को लेकर आपदा प्रबंधन को लिखा जाएगा।
समेकित जांच चौकी बैरिकेडिंग की एसडीएम ने की जांच
नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केंद्र पर लॉकडाउन के 12 वेंं दिन एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने झारखंड सीमा से सटे चितरकोली जांच चौकी पर बैरिकेडिंग की जांच की एवं सीमा पर तैनात जवानों से जानकारी ली।
उन्होंने बगैर किसी परमिशन एवं पास के किसी भी व्यक्ति को सीमा में प्रवेश की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया। एसडीओ ने जांच चौकी पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर जवानों से जानकरी ली। उन्होंने पाया कि पूरे दिन मात्र 21 वाहन प्रवेश किये गये है।
एसडीओ ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने की शिकायत पर कहा कि लोग अपने आदत को नहीं बदले तो लॉकडाउन को और कड़ाई से पालन किया जायेगा।
बिहार सरकार जमीन पर अवैध कब्जा को ले दो पक्षो में तनाव
- उच्च न्यायालय के निर्देशों का नही हो रहा अनुपालन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अब्दुल पंचायत की सुखनर बाजार स्थित डमरकुरहा में 52 डिसमिल बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर दो पक्ष में साम्प्रदायिक झड़प होने की संभावना बढ़ गयी है। मामले का खुलासा रविवार को तब हुआ जब देर रात अंधेरे में विवादित जमीन पर एक विशेष समुदाय के भारी तादाद में जुटान कर युद्ध स्तर पर पक्का दुकान व मकान निर्माण करते देखा गया। जबकि इस विवाद को लेकर सुखनर निवासी विकास सिंह ने जनवरी माह में ही माननीय उच्च न्यायालय पटना में सिडब्लूजेसी 1219/020 याचिका दायर किया था।
अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद ने सिरदला अंचल अधिकारी ठुइयाँ उराँव व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त निर्देश जारी कर माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश निर्गत किया था। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने निर्देशो का अनुपालन किये जाने के बजाय कार्य प्रगति की सूचना मिलने के बाद कोविड-19 का हवाला देकर मामले को टाल दिया। प्रशासनिक स्तर पर बरती गई ढिलाई के वजह से एक पक्ष द्वारा हुजूम बनाकर रात में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके बाद दोनो पक्षो में तनाव बढ़ जाना लाजमी है। रविवार को लिंटर ढलाई कार्य आरम्भ किये जाने की सूचना याचिका दायरकर्ता विकास सिंह द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिया गया।
जिसके आलोक में अंचलाधिकारी ठुइयां उरांव ने अंचल कार्यालय के पत्रांक 183 के तहत डमरकुरहा गांव के मो असगर अली पिता स्व लियाकत अंसारी, मो हासिम अली अंसारी, मो फुलतून अंसारी, हवीब अंसारी, मो गुड्डू अंसारी, फिरोज अंसारी , मो साजिद अंसारी, मो अकबर अंसारी सभी पिता मो असगर अंसारी के खिलाफ विधि सम्मत कारवाई करने को लेकर सिरदला थाना को निर्देश दिया है।सीओ ठुइयां उरांव ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का अवहेलना कर उक्त आरोपीयो द्वारा बल पूर्वक विवादित जमीन पर निर्माण कार्य किये जाने की सूचना मिली। सूचना पुष्टि के बाद उक्त आरोपीयो पर कानूनी कारवाई करने को लेकर थाना में लिखित शिकायत दी गयी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कानून हाथ में लेने वाले को बख्शा नही जायगा।
डायन के आरोप में महिला की पिटाई कर तोड़ा हाथ
नवादा : आज के वैज्ञानिक युग मे मानव चांद और मंगल पर पहुच चुका है। नित्य नए अविष्कार हो रहे है। ऐसे माहौल में भी ग्रामीण क्षेत्रो में अंधविश्वास अपना पैर पसारे हुए है.जहां असज भी लोग झाड़ फूंक, ओझा गुणी के झांसे में आकर अपना बहुमूल्य समय और पैसा दोनो गवां रहे है।ऐसा ही एक मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के परना डाबर गांव में आया है जहां एक महिला को गांव के ही कुछ अंधविश्वासी लोगो ने डायन के आरोप में बुरी तरह से पिटाई कर दिया। पिटाई के बाद परिजनों द्वारा पीड़ित महिला को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां महिला का इलाज के क्रम में हाथ टूटा हुआ पाया गया।
पीड़ित महिला ने गांव के ही मनु पंडित,कमेशर पंडित,कपिल पंडित,राजेश पंडित,संजय पंडित,रवि पंडित और दिनेश पंडित पर डायन कह कर प्रताड़ित करने,मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप से संबंधित शिकायत दर्ज करवाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले दो वर्षों से उक्त आरोपीयो द्वारा डायन कह कर प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया जाता रहा है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला का शिकायत बेहद ही संगीन है। महिला के शिकायत के आलोक में कारवाई आरंभ कर दी गयी है। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है।
कोरोना वायरस के संदिग्ध को भेजा गया पावापुरी मेडिकल
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के डोहडा़ पंचायत की मधुबन गांव मे कोरोना वायरस के संक्रमण का एक संदिग्ध युवक को पावापुरी मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया है। रविवार की सुबह में सीएचसी प्रभारी डॉ विमलेन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचे स्वास्थ्य की जांच किया। जांचोपरांत उन्होने बताया वह युवक कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडित होने की सम्भावना है। वह तेज बुखार के साथ,गले में दर्द,श्वांस लेने में तकलीफ व खांसी सर्दी से पीडित है। इस परिस्थिति को देखते ही उसे तत्काल एम्बुलेस के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पीडित युवक उसी गांव के हुलास पंडित का पुत्र नीतीश कुमार (22वर्ष) है।
उन्होंने कहा वह दिल्ली में रहता था,और बीमारी की हालत में 3 अप्रैल को शाम में एम्बुलेंस से अपने गांव आया था। उसे गांव आने पर ग्रामीणों को जब सूचना मिली तो उस युवक को गांव में स्थित विद्यालय में आइसोलेशन पर रखा। ग्रामीण उसे घर जाने नहीं दिया था। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को सुचना दिया गया। शनिवार को केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डा0 इन्द्रदेव कुमार व एएनएम खुशबू कुमारी व रिंकी कुमारी भी उसकी स्थिति से अवगत हुए थे। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण देखने को मिला है,वैसे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। जांच के उपरांत ही कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
इधर,डॉ इन्द्रदेव कुमार ने कहा प्राथमिक विद्यालय तिलकचक में आइसोलेशन वार्ड में 35 लोगों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन पर रखा गया है। सभी तिलकचक गांव का निवासी है। जो 2 अप्रैल को राजस्थान से आया है। सुचना मिलने पर वहां पहुंचे,और स्वास्थ्य जांच किया गया है, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित कोई भी लक्षण नही पाया गया है। वैसे फिलहाल सभी लोगों को 14 दिनो तक आइसोलेशन पर रखा गया है।
खलिहान में लगी आग, लाखों रुपए की गेहूं फसल हुई खाक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत की भीता गांव में खलिहान में आग लगने से लाखों रुपये की गेहूं फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीण किसान दिनेश यादव, ओम प्रकाश यादव, पिंटू प्रसाद, सकलदेव यादव, सुनील यादव, रामजी यादव, बबलू यादव, संतोष यादव,नीतू यादव, रितु यादव,साधु यादव,बबलू यादव ने बताया कि 5 बीघा खेतो में लगी फसल की कटाई कर थ्रेसिंग के लिए खलिहान में लाकर रखा गया था।फसल में गेहूं,सरसो,तीसी इत्यादि शामिल है। खलिहान में थ्रेसिंग के लिए बिजली के लिए कमजोर तार का उपयोग किया गया था। थ्रेसिंग मशीन चालू रहने के दौरान अचानक खिंचे गये बिजली के तार में आग लग गयी।और खलिहान में रखे गए थ्रेसिंग के लिए फसल में आग लग गया।देखते देखते खलिहान में रखे सभी फसल और धान के नेवारी के पुंज में आग लग गयी और जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना तत्काल सिरदला थाना को दी गयी।जहां से तुरंत अग्निशमन वाहन पहुचकर ग्रामीणों के सहयोग से आधे घण्टे के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक गांव के ही कुलेश्वर यादव,किशुन यादव,शिवदानी यादव,पिंटू यादव,उमेश यादव ने सभी अपने अपने खेतों में फसल की कटाई कर थ्रेसिंग के लिये एक ही खलिहान में संयुक्त रूप से रखा था। घटना से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी है। इधर अंचल अधिकारी ने बताया कि किसानों से प्राप्त आवेदन पर आपदा प्रबन्ध से सहायता दिए जाने के लिए कवायद की जा रही है।
गैस सिलेंडर के लिए उज्ज्वला लाभुकों की लग रही भीड़
नवादा : जिले के गोविदपुर प्रखंड के दरमानिया बाजार स्थित गोविदपुर में इंडेन गैस एजेंसी कार्यालय में उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस लेने को लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उपभोक्ताओं को लॉकडाउन व शारीरिक से कोई मतलब नहीं था। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को सूचना देकर पुलिस फोर्स को बुलाया गया।
बताते चलें कि गैस एजेंसी कार्यालय में सिलेंडर लेने के लिए नंबर लगाने को लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अधिकांश उज्ज्वला योजना के लाभुक थे।
सूचना के बाद मौके पर सीओ शैलेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद दल बल के साथ गैस एजेंसी पहुंचे और भीड़ को हटाया। हर एक व्यक्ति को एक-एक मीटर कि दूरी पर रहने का निर्देश दिया। सीओ ने भीड़ को कम करने के लिए गैस एजेंसी संचालक को आवश्यक निर्देश दिए।
कहा कि आने वालों से लॉक डाउन के नियमों का पालन कराएं। एक एक दिन में एक ही पंचायत के लाभुकों को बुलाने को कहा। सीओ के आदेश के बाद पंचायतवार सूची नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गई। 05 अप्रैल को सुघड़ी पंचायत, 06 को बुधवारा, 07 को सरकंडा, 08 को बनिया विगहा, 09 को बिशनपुर, 10 को गोविदपुर,11 को भवनपुर, 12 को बकसोती, 13 को माधोपुर पंचायत के गैस उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाया गया। सीओ ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
विवादित स्थल से हटाई गई प्रतिमा, पुलिस ने चटकायी लाठियां
नवादा : जिले के गोविंदपुर बाजार में इंटर विद्यालय की एक विवादित स्थल पर ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। दूसरे पक्ष की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार की शाम उक्त स्थल से प्रतिमा को हटा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया तथा प्रतिमा हटाने गये पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव किया । पुलिस ने भी महिला समेत अन्य लोगों पर जमकर लाठियां चटकायी। बाद में स्थापित की गयी प्रतिमा को जब्त कर थाना लाया गया।
अधिकारी ने कहा कि लॉकडाडन के बाद भूमि की स्थिति की जांच की जाएगी। उसके बाद प्रतिमा इस स्थान पर रहेगा या नहीं इसपर निर्णय लिया जाएगा। इस बावत अंचल अधिकारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । जल्द ही कार्रवाई आरंभ की जाएगी ।
नवादा में पैंथर जवान की अज्ञात अपराधियों ने की गोली मार हत्या
गोविन्दपुर : सचेत होते अधिकारी तो नहीं होती ऐसी घटना
नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय की भूमि पर अधिकारियों ने पूर्व में ध्यान दिया होता तो हनुमान मूर्ति बैठाने की घटना नहीं होती। उक्त घटना को रोकने के लिए पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने एक वर्ष पूर्व अंचल अधिकारी समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया था । बावजूद अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया ।
बताया जाता है कि विद्यालय के लिए मरहूम मो बाकर ने अपनी जमीन दान में दी थी। बाद में उक्त भूमि के कुछ भाग पर सेवक राम का पिंड बनाकर पूजा अर्चना की जाने लगी । उक्त भूमि के बगल में ही कर्बला है जहां ताजिया का पहलाम किया जाता है । अब उक्त भूमि पर असमाजिक तत्वों की नजर लगी है तथा वे हनुमान मंदिर के बहाने कब्जा करने का प्रयास आरंभ किया है ।
सूत्रों की मानें तो पहले कुछ वर्ष पूर्व उक्त स्थान के बीचो-बीच महावीरी पताका फहरा दिया । बाद उक्त स्थल से हटकर रोड के किनारे रामनवमी के दिन रातों रात हनुमान की मूर्ति बैठा दी ताकि शेष बची भूमि पर आसानी से कब्जा किया जा सके।
जब स्थानीय लोगों को असमाजिक तत्वों की मंशा का पता चला तो इसका विरोध आरंभ कर दिया गया। विरोध को देखते हुए प्रशासन को कङा कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ा तथा शनिवार की देर शाम कार्रवाई कर मूर्ति को जब्त कर लिया। इसके पूर्व प्रशासन लाठियां तक चटकानी पङी।
ऐसे में कहा जा सकता है कि स्थानीय अधिकारियों ने अगर पूर्व में ही ध्यान दिया होता तो हनुमान मूर्ति बैठाने और फिर जब्त करने की घटना नहीं होती । इस घटना के लिए पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेवार है । हाल यही रहा तो बङी घटना को रोक पाना असंभव हो जाएगा ।
कहते हैं अधिकारी :
पूर्व में क्या हुआ कह नहीं सकता । अब आगे किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या का समाधान किया जाएगा, डा नरेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष, गोविन्दपुर, नवादा।
90 गेहूं के बोझे में लगी आग, जलकर राख
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत की लक्षमीविगहा गांव में खलिहान में रखे गेहूं के बोझे में आग लग जाने से एक ही किसान के 90 बोझा गेहूं जल कर राख हो गया। लक्ष्मी बिगहा गांव निवासी कर्म चौधरी के पुत्र राजाराम चौधरी ने बताया कि अपने घर के बगल खलिहान में एक बिगहा खेत का फसल लगभग 90 गेहूं का बोझा काट कर दौनी के लिए रखा था।
इन बोझों में कैसे आग लगा इसका पता नहीं चल पाया। एकाएक सारे बोझे को आग अपनी चपेट में ले लिया और ग्रामीणों के दौड़ते दौड़ते आग बुझाते-बुझाते सब जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने बगल में घर तक आग नहीं पहुंचे इसके लिए काफी मशक्कत की और बड़ी दुर्घटना होने से टाला। आग बुझाने के अंतिम चरण में आगलगी की घटना के एक घंटे बाद दमकल गाड़ी पहुंची, जिस की भी मदद ग्रामीणों ने नहीं लिया। हालांकि दमकल गाड़ी को 1 घंटे बाद पहुंचना कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। किसान ने कहा कि इस संबंध में सीओ संजय कुमार झा को सूचना दूरभाष पर दी गई थी।
खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।
इस संबंध में अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया सूचना मिली थी जिसके आलोक में दमकल गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजा था। उन्होंने कहा कि किसान के द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन दी जाएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना की जांच किट हुई समाप्त, नमूने लेने का काम बंद
नवादा : जिला स्वास्थ्य विभाग में कोरोना की जांच किट समाप्त हो गई है। अब एक भी किट शेष नहीं बचे हैं। ऐसे में अन्य संदिग्धों की जांच में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। बताया जाता है कि जिला स्वास्थ्य विभाग को कुल 80 जांच किट उपलब्ध कराई गई थी। तीन अप्रैल तक 62 जांच किट का उपयोग किया गया।
शनिवार को शेष बचे 18 किट का इस्तेमाल कर लिया गया और अब सभी जांच किट समाप्त हो गई है। जिसके चलते अन्य संदिग्धों की जांच में बाधा उत्पन्न हो गई है। हालांकि जिला स्वास्थ्य समिति जांच किट की व्यवस्था में जुटी है। वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व में राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआइ), पटना ने कुछ जांच किट उपलब्ध कराई थी। जो समाप्त हो गई है। किट की उपलब्धता को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने राज्य स्वास्थ्य समिति के उपक्रम बीएमएसआइपीएल को ऑर्डर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएमएसआइपीएल को लगातार किट उपलब्ध कराने के लिए ऑर्डर दिए जा रहे हैं, लेकिन वहां से अब तक किट उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।
ऐसे में कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए नमूने लेने का काम ठप हो गया है। जांच किट उपलब्ध होने के बाद ही सैंपल लेने का काम शुरू हो सकेगा।
सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने किट समाप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके लिए ऑर्डर दिया गया है। जल्द ही कोराना की जांच किट उपलब्ध हो जाएगी।
बेवजह बाइक से घूमने वालों पर प्रशासन सख्त, वसूला जुर्माना
नवादा : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रशासनिक सख्ती जारी है। नगर के प्रजातंत्र चौक पर पुलिस ने बेवजह बाइक से घूम रहे युवाओं पर सख्ती की। उन युवाओं की बाइक जब्त कर नगर थाना भेज दिया गया। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे बाइक सवारों से सात हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। साथ ही बाइक सवारों को लॉकडाउन का पालन करने की कड़ी हिदायत दी गई है। नगर थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें। अपने-अपने घरों में ही रहें। प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि बगैर किसी काम के सड़क पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई लोग अभी भी बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं। खरीदारी का बहाना बनाकर अपने घरों से बाहर निकल जा रहे हैं। शहर की सड़कों पर बाइकों के साथ ही कुछ ई-रिक्शा भी दौड़ती नजर आई। वहीं वेंडिग जोन में खरीदारी के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। कई स्थानों पर लोग बैठकर आपस में गपशप करते दिखे। हालांकि दोपहर में सड़क पर काफी कम संख्या में लोग दिखे। लिहाजा अभी लोगों को और जागरूक होने की जरूरत है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहना और शारीरिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है।