अब बिहार में शुरू हुई “मरकज “वालों की गंदी हरकतें
पावापुरी : सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस का कहर है। देश भर में अब तक कुल 3000 से भी अधिक लोग इसके चपेट में आ चुके है। आये दिन इस वायरस से मरने वाले मरीजों कि संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक 100 इस वायरस से मौत की आगोश में समां चुके है। वही बात बिहार कि तो अबतक बिहार में भी 30 से अधिक मामले सामने आ चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकरी के अनुसार भारत में 30 % मामले तब्लीगी जमात से जुड़े है। वही इस जमात के कुछ लोग बिहार के शेखपुरा मस्जिद से पकड़े गए है। इनकी संख्या 4 बतलायी गयी है। ये लोग तथकथित धर्म गुरु बताये जा रहे है। पुलिस प्रसाशन ने इनकी खोजबीन कर स्वास्थ्य जाँच करवा के आइसोलेशन में भेज दिया है।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे मरकज वाले
मरकज से आये लोगों ने सबसे पहले यूपी के गाजियाबाद में आईसोलेशन में नर्सों के साथ बदतमीजी की थी जिसके बाद यूपी सरकार ने सख्त एक्शन लिया था। इसके बाबजूद वो अपने हरकतों से वाज नहीं आ रहे है। इनके द्वारा अब बिहार में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी परेशान हो गए हैं। गोरतलब है कि शेखपुरा के अहियापुर मस्जिद में मिले चार धर्म प्रचारकों को गिरफ्तार कर पावापुरी मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन लोगों को गुरुवार की रात में ही आईसोलेशन सेंटर में लाया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रसाशन से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग हर आने-जाने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी को गाली दे रहे हैं। इसके साथ ही साथ उनसे खाने-पीने की आपत्तिजनक चीजें मांग रहे हैं।
खुद को स्कॉलर बता कर रहें गंदी हरकते
ये चारों 21 मार्च के पहले दिल्ली से लौटे हैं। ये लोग अपने आप को स्कॉलर बतला रहे है। इसके बाबजूद इन धर्म प्रचारकों आपत्तिजनक हरकतों से रात भर में ही डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी परेशान हो गए हैं। इन लोगों कि आज सैम्पल कलेक्ट करके कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पटना भेजा जाना है। विम्स के आईसोलेशन सेंटर के नोडल डॉक्टर पुरुषोत्तम ने कहा कि अगर ये लोग इसी तरह असहयोग करते रहे तो सैम्पल लेना भी सम्भव नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इन लोगों की गंदी हरकत से अस्पताल के डॉक्टर और नर्स परेशान हैं।