Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश स्वास्थ्य

समीक्षा से लेकर उत्साहवर्धन तक कर रहे चौबे

दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण विश्व व्यापी संकट को लेकर सरकार व भारत की जनता की लड़ाई अब चरम पर है। लाॅकडाउन व अन्य तरीके से भारत के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। वहीं सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी, चिकित्सक व अन्य कर्मियों ने अपने आराम और स्वास्थ्य की चिंता न कर अपना पूरा समय इस अभियान के लिए दे दिया है।

बिहार के सांसद व केद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी सुबह से लेकर रात तक कोरोना वायरस को लेकर चल रहे युद्ध में समीक्षा से लेकर अधिनस्थों के उत्साहवर्द्धन में लगे हैं। वर्तमान स्थिति को लेकर निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कोरोना वार रूम में सचिव प्रीति सुदान, संयुक्त सचिव लव अग्रवाल से वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।

शनिवार की सुबह से ही वे इस काम में लग गए। सफदरजंग अस्पताल में वहां के अधीक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ कोरोना के मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के बाद आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही कोरोना से लड़ रहे चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य समर्पित लोगों के हौसला अफजाई के लिए एक मिनट ताली बजाकर अभिवादन किया गया।

अस्पताल में कोराना के संभावित मरीजों के जांच परीक्षण एवं भर्ती होने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की एवं आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए डॉक्टरों के साथ चर्चा हुई। रोगियों के सेवा में लगे चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। मंत्री चौबे ने चिकित्सा व स्वास्थ्यकर्मियों का दिल से धन्यवाद किया। तथा ईश्वर से रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।