दरभंगा डीएम को हत्या की धमकी, जमात वालों को दी थी स्क्रीनिंग की सलाह
दरभंगा/पटना : दरभंगा डीएम एमएस त्यागराजन को फेसबुक पोस्ट पर हत्या की धमकी मिली है। डीएम ने जमातियों समेत बाहर से दरभंगा लौटने वाले सभी कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग की सलाह दी थी। इससे नाराज मोहम्मद फैसल नाम के एक युवक ने डीएम को गोली मारने वाले को 2 लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। युवक ने बजाप्ता डीएम के फेसबुक अकाउंट पर कमेंट पोस्ट कर यह घोषणा की है।
फेसबुक पर खास समुदाय के युवक की करतूत
खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त फेसबुक अकाउंट मोहम्मद फैसल के नाम से है, लेकिन इसपर उसकी तस्वीर नहीं है। मोहम्मद फैसल दरभंगा के केवटी प्रखंड के दिधियार गांव का रहनेवाला है। हालांकि पुलिस अभी तक श्योर नहीं है कि यह वही मोहम्मद फैसल है।
एसएसपी ने साइबर सेल से शुरू कराई जांच
मामला सामने आते ही दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने साइबर सेल को पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश दिया है। एसएसपी ने बताया कि डीएम ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है कि उनके ऑफिशियल फेसबुक पर यह विवादित पोस्ट किया गया है। पोस्ट करनेवाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।