कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को दिया इतने करोड़ रुपये
पटना : देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में कोरोना के मामले 3000 करीब पहुंच चुकी है। बिहार में अब तक 30 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार जनता से अपील कर रही है कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकले और देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करें।
केंद्र सरकार के किया मदद
इस संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को वित्तीय मदद देना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को कोरोना से निपटने के लिए वित्तीय मदद जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने राज्य आपदा मद एसडीआरएफ के तहत बिहार को 708 करोड़ों रुपए दिया है। यह राशि वित्तीय वर्ष शुरू होने के तीसरे ही दिन राशि जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के तरफ से लिया गया यह फैसला बिहार के लिए संकट से निपटने के लिए राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री से चर्चा करने के अगले दिन पैसा जारी
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पूर्व ही देश के राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना महामारी से निपटने को लेकर बातचीत किया था। इस कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मुद्दों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मदद की मांग की थी। बिहार की आर्थिक स्थिति से भी प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार ने अवगत कराया था। आपदा मद की राशि में 25 फ़ीसदी बिहार सरकार खुद अपने तरफ से खर्च कर सकती है। जबकि शेष 75 फ़ीसदी की राशि केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाता है।
बिहार सरकार ने राज्य के सभी राशन कार्ड धारियों के खाते में 1000 रूपए की राशि देने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने देश के अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों के लिए एक एप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से उनकी मदद की जायेगी। वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने अपना निजी नंबर भी लोगो के बीच शेयर किया है ताकि जरूरतमंद लोगों को जल्द से जल्द मदद मिल सके।