- कोरोना से बचाव के लिए उठाया यह कदम
चंपारण : मोतिहारी, कोरोना को वायरस लेकर लगाए गए लॉक डाउन के बाद भी कई राज्यों व नेपाल से लोगों आना रुकते नहीं देख संग्रामपुर प्रखंड स्थित घुसियार के ग्रामीणों ने गांव में घुसने वाले चारो सड़को को बांस बाला बांध व पोस्टर लगा कर बंद कर दिया है। ग्रामीण आशुतोष कुमार उर्फ पप्पू पाण्डेय ,पूर्व पंस सदस्य आदित्य पाण्डेय उर्फ भगत, राहुल पाण्डेय आदि ने बताया कि सरकार के लॉक डाउन के घोषणा के बाद भी दिल्ली सहित अन्य राज्यो व नेपाल में रहकर मजदूरी करने वाले पैदल व जैसे तैसे गांव पहुँच रहे है।
जब ग्रामीण उनसे जांच कराने के लिए कहते है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। घर मे रहते हुए चोरी छुपे गांव में घूमते रहते हैं। जिससे आम ग्रामीणों में कोरोना जैसे महामारी को लेकर भय का माहौल कायम हैं। जिससे बाध्य होकर ग्रामीणों ने संयुक्त रूप फैसला लिया और गांव में प्रवेश करने वाले चारो सड़को पर बांस बला लगा गांव में प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा दिया गया।खास कर उक्त गांव दक्षिणी व पशिचमी मधुबनी पँचायत का बॉडर हैं । दोनो पंचायतो में लोगो का बाहर से आना जारी हैं।
राजन दत्त द्विवेदी