जानिए “लॉक डाउन” में किस प्रकार मन रही महापर्व रामनवमी

0

पटना : भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे 21 दिन के लॉकडाउन का आज 9वां दिन है। भारत में अब तक इस वायरस से 1965 लोग संक्रमित हो चुके है। इस वायरस से पुरे भरत में 50 लोगों की मौत हो गयी है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश भर की सारी मंदिरो में लोगों को जाने से मना हो चूका है। आज पुरे भारत में रामनवमी का पर्व भी है।इस बार लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में भगवान राम की पूजा कर रहे हैं। भगवान राम के मंदिर भक्तों के लिए बंद हैं।

महावीर मंदिर में भक्तों की गैरमौजूदगी में की जा रही पूजा

Mahavir Mandir, Bihar - Info, Timings, Photos, Historyपटना के महावीर मंदिर में भक्तों की गैरमौजूदगी में पूजा की जा रही है। मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। मंदिर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस मंदिर में रामनवमी के दिन लाखों की भीड़ जुटती थी। भक्तों की लाइन कई किलोमीटर लंबी हो जाती थी। इसी तरह बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, अगमकुआं मंदिर और पटना सिटी के जल्ला महावीर मंदिर को भी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है।

swatva

बिहार में 15अप्रैल के बाद हार सकता है कोरोना

Indira Gandhi Institute of Medical Science

पटना आईजीआईएमएस में माइक्रोबायोलॉजी के एचओडी डॉक्टर एसके साही ने उम्मीद जताई है कि 15 अप्रैल के बाद कोरोना से बिहार में राहत मिल सकती है। साही ने कहा कि जो भी ग्राफ (मरीजों की संख्या) बढ़ रहा है यह तापमान को देखते हुए 10-12 अप्रैल तक जाएगा। इसके बाद अनुमान है कि बिहार में नए मरीजों की संख्या कम होने लगेगी। मई में लगातार 15-20 दिन हीट वेव चला तो कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बहुत कमी आएगी।

तेजप्रताप शर्मा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here