प्रशासन ने दिखाई चुस्ती: समस्तीपुर से 9 बांग्लादेशी समेत 11 लोग गिरफ्तार
समस्तीपुर : बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस ने सम्पूर्ण बिहार पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। बिहार सरकार हर रोज लोगों से अपील कर रही है कि जहा है वही रहे राज्य सर्कार आपकी मदद के लिए तैयार है। बिहार सरकार ने अपने राज्यों के सभी जिलों कि सीमा को भी सील कर दिया है। इसके बाबजूद बिहार के समस्तीपुर शहर के धरमपुर मोहल्ला में एक नर्सिंग होम संचालक के घर से 9 बंगलादेशी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ये सभी विदेशी टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात में भाग लेकर विभिन्न स्थानों से होते हुए गत 29 फरवरी को समस्तीपुर पहुंचे थे। पुलिस विभाग को मिली गुप्त सूचना अपनी टीम के साथ पहुंच कर सभी को बरामद किया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व के जांच पड़ताल के उपरांत शहर के एक होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया।
10 मार्च को निजामुद्दीन से लौटे थे तीन लोग
शहर के धरमपुर इलाके में भी तीन लोगों को भी दलसिंहसराय के एएनएम स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यह तीनों लोग 10 मार्च को निजामुद्दीन से लौटे थे। इन तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। स्थानिये डीएम ने बताया कि धरमपुर से मिले बंगलादेशी में कोरोना जैसा लक्षण प्रतीत हो रहे रहे है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मकान मालिक पर पहले सुचना न देने के बनिपत प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। सिंघिया के बसौली गांव से तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे नेपाल के सप्तरी जिले के नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में आठ नेपाली मूल के व एक भारतीय मूल का है। सभी लोगों को क्वारेंटाइन शिविर में भेज दिया गया है।
बांग्लादेशियों पर रखी जा रही विशेष नजर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहूत सारे बांग्लादेशी गत 29 फरवरी को समस्तीपुर आए थे तो वह किस परिस्थिति में शहर के धरमपुर में रुके हुए थे। इस दौरान वह कहां-कहां गए और किस-किस से मिले अथवा उनसे मिलने कौन-कौन से लोग आए, इसकी जांच की जा रही है।
तेजप्रताप शर्मा