ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को ऑनलाइन डाटा एंट्री में मिला प्रथम स्थान
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को ऑल इंडिया सर्वे ऑफ़ हायर एजुकेशन का ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिये बिहार के विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राज्य नोडल अधिकारी मुकेश चंद्र वर्मा द्वारा मार्च 2020 को दिया गया प्रमाण पत्र डॉ एन के अग्रवाल ने प्राप्त किया है।
विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ एन के अग्रवाल को प्राप्त ये प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय की उपलब्धि का आईना है। राज्य के विश्वविद्यालयों में सबसे पहले ऑनलाइन डीसीएफवन मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा भरा गया था। जिसके कारण ये प्रमाण पत्र मिला है। ज्ञातब्य हो कि विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और सम्बद्ध महाविद्यालय द्वारा भी निर्धारित समय से पूर्व डी सी एफ दो भर दिया गया है। इसके लिये सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी बधाई के पात्र हैं। सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय ये उपलब्धि हासिल कर रहा है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि माननीय कुलपति के दिशा निर्देश में ये उपलब्धि हासिल की गई है जो आगे भी जारी रहेगी।
मुरारी ठाकुर