नवादा : बिहार के नवाद स्थित सदर अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में आज अचानक आग लग गई जिससे वहां अफरातफरी मच गयी। इस क्रम में कई गंभीर मरीजों को परिजनों के सहयोग से दूसरे वार्डों में ले जाया गया। हालांकि इस दौरान किसी मरीज को विशेष क्षति की सूचना नहीं है।
बताया जाता है कि इमरजेन्सी वार्ड से अचानक धुंआ निकलते देख वहां भर्ती मरीजों के परिजन शोर मचाने लगे। आनन फानन में परिजनों ने वहां से अपने मरीजों को बाहर निकाल दूसरे वार्डों में स्थानांतरित किया। सूचना मिलते ही अस्पताल के सुरक्षा कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये।
बताया जाता है कि आग बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी। आग से इमरजेन्सी वार्ड में लगे उपकरणों को क्षति पहुंचने का अनुमान है। घटना के बाद इमरजेन्सी वार्ड को तत्काल बंद कर दिया गया है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कर्मचारियों का दल सफल रहा।
सिविल सर्जन श्रीनाथ ने बताया कि घटना के कारणों के साथ क्षति का आकलन कर राज्य स्वास्थ्य समिति को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इमरजेन्सी वार्ड में सारी सुविधा जल्द उपलब्ध करायी जाएगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity