नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय के पास अवैध महुआ शराब निर्माण की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस क्रम में शराब निर्माता फरार होने में सफल रहा। इस बाबत अज्ञात लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि पुलिस को फुलवरिया जलाशय के पास अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस की टीम डैम के अगल बगल दर्जनों स्थानों पर धधकती आग को देख दंग रह गयी। कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर चुलायी जा रही महुआ शराब को बहा दिया गया जबकि उपकरणों को जब्त किया गया है। इस क्रम में निर्माण के लिये फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया तो फुलाने वाले उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। छापामारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष रवि रंजन समेत एसटीएफ व सैप के जवानों ने किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity