नवादा : केजी रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रियों के इंतज़ार की घङियां समाप्त होने वाली हैं। केजी रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य संपन्न हो चुका है। 25 जुलाई को इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर परिक्षण का कार्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा किया जा चुका है। सफल परीक्षण के बाद विभाग अब 22 अक्टूबर से इस खंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी में लग गया है।
रेलवे यातायात निरीक्षक एके सुमन के अनुसार रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इसका शुभारंभ करेंगे। नवादा रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी, डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर व मंडल वरीय परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। मेमू ट्रेन का परिचालन सही तरीके से हुआ तो अगले माह से एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी आरंभ कराया जाएगा।
129 किलोमीटर लम्बा है रेलखंड
केजी रेलवे लाईन की लम्बाई 129 किलोमीटर है जिसपर फिलहाल 09 रेलवे स्टेशन हैं। बाघीबरडीहा व चातर दो नये रेलवे स्टेशन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है जिसका निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा।
एक्सप्रेस ट्रेन की बढेगी संख्या
रेलखंड पर विद्युत इंजन का परिचालन आरंभ होने से लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन बढने की संभावना है। वैसे फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गयी है। फिलहाल दो एक्सप्रेस ट्रेन गया—हावङा व कामाख्या ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अब दिल्ली समेत अन्य जगहों के लिए ट्रेन का परिचालन आसान हो सकेगा जिसकी मांग वर्षों से की जाती रही है।
रेस्ट हाउस का हो रहा निर्माण
नवादा रेलवे स्टेशन पर आॅफिसर्स रेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। दो करोङ रूपये की लागत से बनने वाले रेस्ट हाउस में चार सूट व एक डायनिंग हाॅल की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही परिसर में खूबसूरत पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। 22 अक्टूबर को इसके भी उद्घाटन की संभावना है।