Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

लोक समता पार्टी का दलित—अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित

छपरा :राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की छपरा इकाई ने नगर पालिका हॉल में दलित अति पिछड़ा अधिकार जिला सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में उपस्थित पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि दलितों और पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आर्थिक, शैक्षणिक तथा सामाजिक उत्थान जरूरी है। अति पिछड़े वर्ग के लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण की व्यवस्था कर सरकार इन वर्गों के लिए संविधान में दिये अधिकारों को लागू करे। निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सुधांशु शेखर प्रदेश, महासचिव मनोज यादव, प्रदेश महासचिव सफर इमाम, प्रदेश संगठन सचिव शुकुल राम, कार्यक्रम के अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, पारस यादव, विनोद कुशवाहा, शौकत अली, रमेश प्रसाद, डॉ गणेश प्रसाद, राजेश सिंह, शोभा देवी, ओम प्रकाश सिंह, शंभू शरण सिंह, शशी भूषण गुप्ता, मनोज कुमार, अशर्फीलाल, राजकुमार राय, चंदा बाबू, इंद्रदेव सिंह, चंद्रशेखर राय, संजय कुशवाहा, विकास कुमार सिंह, प्रकाश राज, सुरेंद्र सिंह, सीता देवी, नवल किशोर कुशवाहा, उमेश कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।