जानिए पत्रकारों पर क्यों भड़के बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय?
नवादा : नवादा समेत समूचे बिहार में लगातार बिगङती स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सवाल पूछना बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय को नागवार गुजरा। वे पत्रकारों पर भड़क उठे और कैमरा बंद करने की बात कहते हुए कहा कि आप कभी पत्रकार नहीं बन सकते हैं। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बीच—बचाव की मुद्रा अपनाई।
स्वत्व समाचार की खबर पर सवाल पूछे जाने से भड़के
हाईटेक युग में भी बैलगाङी से पीएचसी लाई जा रही प्रसव वाली महिलाएं
दरअसल, गुरुवार को गोविंदपुर प्रखंड के सरकंडा गांव की एक प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया था। लिहाजा प्रसूता को बैलगाड़ी से गोविंदपुर पीएचसी पहुंचना पड़ा और डिलीवरी के बाद वापस बैलगाड़ी से ही नवजात के साथ घर जाना पड़ा। इसी कुव्यवस्था को लेकर पत्रकारों ने नवादा में भाजपा के किसान सम्मेलन में शुक्रवार को भाग लेने पहुंचे मंत्री से सवाल पूछ डाला था। इतना सुनते ही वे पत्रकारों पर बरस पड़े। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायत होने पर लोग 104 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आधे घंटे के भीतर एंबुलेंस दरवाजे पर पहुंच जाएगा।