छपरा : जिले के एकमा प्रखंड अंतर्गत परसागढ़ स्थित श्रीरामजानकी मंदिर की जमीन हथियाने के आरोप में कुछ असामाजिक तत्वों ने 24 और 25 फ़रवरी को मंदिर परिसर में घुस कर हंगामा किया था और परिसर में खाड़ी एक बाइक और ब्रेजा कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
बताया जाता है कि हंगामा करनेवालों में अधिसंख्य मुसलिम समुदाय के लोग थे। स्थानीय मुखिया, जो उसी समुदाय के वोट से जीतता है। लोगों को हिंदू-मुसलमान का पाठ पढ़ाकर और मठ की जमीन बेचने का आरोप लगा कर हमला करा दिया।
परसा मठ के महंत कमल नारायण दास और मठ के विरुद्ध औने-पौने दाम में जमीन बेचने की खबर भी छपवा दी। जो, बिल्कुल बेबुनियाद है। इसी आलोक में भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री (कार्यकारी) स्वामी केशवानंद आज गुरुवार को वहां गए।
इस संबंध में महंत कमल नारायण दास ने बताया कि कुछ लोग पौराणिक धार्मिक मंदिर को हड़पना चाहता है, जबकि इसके विपरीत गलत सूचना के कारण अखबारों में खबर छप गई कि यह भूमि विवाद का मामला है। एक विशेष समुदाय द्वारा मंदिर की भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, उसे भूमि विवाद का मामला बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामीणों में इस मामले को ले एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि मंदिर की भूमि को मठ के महंत कमल नारायण दास द्वारा 99 साल के लीज व जमीन बेचा गया है।