प्रेम-प्रसंग में गायब युवक-युवती बक़ङझोली से बरामद
नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला झारखण्ड सीमा सटे ढेलवा गांव से बुधवार की संध्या प्रेम प्रसंग में गायब युगल जोड़ी को सिरदला थाना क्षेत्र के बक़ङझोली गांव के एक घर से सिरदला पुलिस ने बरामद कर फतेहपुर थाना को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को फतेहपुर थाना की पुलिस सिरदला आकर जानकारी दिया कि बुधवार को सिमा से सटे गांव ढेलवा से प्रेम प्रसंग में युगल जोड़ी गायब हुआ है। जिसकी लिखित शिकायत फतेहपुर थाना में युवती के पिता ने किया। जिसका मोबाइल लोकेशन सिरदला थाना के खटांगी पंचायत क्षेत्र बता रहा है।
जिसके बाद सिरदला थाना अपर थानाध्यक्ष गोविंद सिंह डीएपी और सैप बल के सहयोग से क्षेत्र के बक़ङझोली में छापेमारी किया। इस दौरान एक घर से युगल जोड़ी को बरामद कर फतेहपुर पुलिस अपने साथ ले गयी है।
बक़ङझोली पुल के समीप मारपीट कर नगद व मोटरसाइकिल लूटी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खटांगी पंचायत की पड़रिया गांव निवासी धर्मपाल कुमार के साथ मारपीट कर दस हजार रुपया नगद एवम स्प्लेंडर वाइक को बक़ङझोली पुल के समीप लूटकर फरार हो गया।
घटना गुरुवार को चार बजे तब जब बहन के दुरागवन के लिए गुरपा बाजार से सम्बंधित सामग्री की खरीदारी कर लौट रहा था।
पीड़ित युवक ने बताया कि गांव के कमलेश कुमार, विक्रम कुमार, राजेश कुमार, बाबूलाल यादव, बरह्मदेव यादव सभी पड़रिया निवासी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि धर्मपाल कुमार एक वर्ष पूर्व एक हिरो होण्डा पैसन वाइक की बिक्री 22 हजार में विकास कुमार के पास बेचा था। जो मात्र ग्यारह रुपया दिया और उक्त वाइक पर देशी महुआ शराब लादकर बेचने लगे थे।
जानकारी के बाद युक्त वाइक को धर्मपाल ने अपने कब्जा में ले लिया था। बाद में दोनों पक्ष में दुश्मनी कायम हो गयी थी। जिसके बाद गुरुवार को घटना को अंजाम दिया है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
ख़ुलासा : पुरानी ईंटों से ही हो रहा नाली का निर्माण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत की अंधरवारी गांव वार्ड नंबर 08 में कराये जा रहे नाली निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। वार्ड के लोगों ने इसकी शिकायत समाहर्ता से की है।
पूर्व पंस सदस्य रामानुज प्रसाद समेत अन्य लोगों का आरोप है कि उक्त वार्ड में पूर्व से पक्का नाली बना हुआ था जिसे तोङ दिया गया है। इसके साथ ही कई घरों से नाली में निकलने वाले पानी को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पङा है। इतना ही नहीं नाली निर्माण में पूर्व के तोङे गये नाली के ईंट का प्रयोग होने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शिकायत बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा व मुखिया गौकरण पासवान से की गयी, लेकिन वार्ड सदस्य सुशीला देवी व सचिव सरोत्तम कुमार के दबाव में आकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है। वार्ड के लोगों ने समाहर्ता से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
इस बावत मुखिया गौकरण पासवान ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी से निपटने के लिए जल्द माइक्रोप्लान बनाएं अधिकारी
नवादा : प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए वैकल्पिक खेती पर काम करें। कम पानी वाली फसल लगाने के लिए किसानों को जागरूक करें। वहीं, उन्होंने इसको लेकर पहले से कोई तैयारी या योजना नहीं बनाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने जल्द से जल्द माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया।
वह बुधवार को हिसुआ में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान लू, लहर, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य मुद्दों पर समीक्षा की।
जिलाधिकारी यशपाल मीना ने उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। साथ ही पिछले साल गर्मी के मद्देनजर कराए गए कार्यो का ब्योरा प्रस्तुत किया। पिछले दो वर्षा में लू से मरने वाले वाले लोगों के आंकड़े आदि पर चर्चा की गई और मृतकों के स्वजनों को दी गई सहायता राशि से अवगत कराया गया।
आयुक्त ने गर्मी के मौसम को देखते अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने दूसरे राज्यों में किए जाने वाले उपायों का तुलनात्मक ब्योरा प्रस्तुत किया और उससे प्रेरणा लेते हुए जिले में योजना बनाने की बातें रखीं।
आयुक्त ने स्वास्थ्य, पीएचईडी, कृषि विभाग के अधिकारियों से भी तैयारियों की जानकारी की। स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की उपलब्धता पर चर्चा की गई।
मौके पर एडीएम ओम प्रकाश, प्रशिक्षु आइएएस साहिला, डीडीसी वैभव चौधरी, डीपीआरओ संतोष झा, डीएओ अरविद कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम सहित हिसुआ बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, एमओ रामबाबू, बीपीआरओ प्रमोद साह आदि उपस्थित थे। बैठक के बाद आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
पीडीएस दुकानदार उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बकसोती के जन वितरण दुकानदार मो वसीम उद्दीन द्वारा खाद्यान्न वितरण में सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। सरकारी नियमानुसार एक यूनिट पर 5 किलो खाद्यान्न देने का प्रावधान है, लेकिन डीलर अपनी मनमानी कर एक यूनिट पर 4 किलो अनाज दे रहे हैं, जिससे जनता काफी परेशान है।
राशन लेने आये सीताराम चैधरी, कुंती देवी, रेखा देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, कैलाश चैधरी तथा प्रदीप राम समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर द्वारा हमलोगों को प्रति व्यक्ति 4 किलो ही अनाज दिया जा रहा है, साथ ही कहा कि हम लोग सुबह से बैठे हैं और लिंक फेल रहने की बात कह कर हमलोगों को दिन भर बैठाये हुए है, उनलोगों ने कहा कि 4 किलो अनाज आपूर्ति के बारे में पूछे तब डीलर ने कहा कि 4 किलो ही अनाज मिलेगा। पीडीएस दुकानदार मो वसीम उद्दीन ने कहा कि ऊपर से हीं अनाज कम आता है, इसलिए हम 1 यूनिट पर 4 किलो ही अनाज दे रहे हैं। नियमानुसार 5 किलो अनाज देना है लेकिन गला कम आने के कारण हम 4 किलो दे रहे हैं।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेक सत्यार्थी से पूछे जाने पर बताया कि एक यूनिट पर 5 किलो अनाज देना है। अगर कोई डीलर 4 किलो अनाज दे रहा है तो वह अपनी मनमानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
37 पेटी शराब बरामद, वाहन स्वामी व चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बाजार चौक के पास पिकअप वाहन से भारी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में वाहन स्वामी समेत चालक को गिरफ्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना ध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य के बासोडीह की ओर से आ रही पिकअप वाहन पर शराब होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी के लिए नाकेबंदी की गयी। बाजार चौक पर पहुंचते ही वाहन को रूकने का इशारा किया। वाहन के रूकते ही उसकी जांच की गयी। जांच में 35 पेटी बियर व 02 पेटी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब कुल 37 पेटी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर वाहन स्वामी व चालक को गिरफ्तार कर कर लिया गया।
गिरफ्तार की पहचान वाहन स्वामी प्रविन्द्र कुमार व चालक मो अव्वास पटना जिला विदुपुर का बताया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।