Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
Featured बिहार अपडेट सारण

छपरा में श्रीरामजानकी मंदिर के महंत को हटाने पर अड़े ग्रामीण  

सारण : एकमा प्रखण्ड के परसागढ़ बाजार स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के जमीन को ले उत्पन्न हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।  ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी मंदिर परिसर में घुस जमकर इसका विरोध किया।

ग्रामीणों मंदिर की भूमि को महंत कमल नारायण दास द्वारा 99 साल के लीज व जमीन बेचने का  विरोध कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक महंत को हटाया नहीं जाता तब तक वह उनका वोरोध करते रहेंगे।

दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में घुसकर हंगामा करते हुए मठ में खड़ी मोटरसाईकिल एवं ब्रेजा कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस दौरान ग्रामीणो ने महंत कमलनारायण दास को मठ छोड़ने की बात पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि महंत द्वारा परसागढ़ बाजार के लिए कोई भी सराहनीय कार्य नहीं किया गया है, इसलिए इस मठ के अंदर इन्हें रहने का कोई अधिकार नही है। विरोध में दूसरे दिन भी परसागढ़  बाजार की सभी दुकाने बन्द रही।

यह विवाद तब हुआ जब मंदिर के महंथ कमलनारायण दास मंगलवार को सभी  लीज धारियो को अपने मठ में बुलाकर उनके साथ बैठक कर रहे थे। सूचना पाकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और मंदिर परिसर में रखे समानों को तोड़ फोड़ दिया। मंदिर में लगातार हो रहे विवाद को देख थानाध्यक्ष ने 144 लागू कर दिया है। पुलिस मंदिर में कैंप कर रही है।

मंदिर के महंथ कमलनारायण दास को बुला कर एसडीपीओ अजय सिह ने विवाद का कारण जानना चाहां तो महंथ द्बारा एसडीपीओ के सामने बताया कि परसागढ़ के ग्रामीण एकाएक मठिया में घुस कर तोड फोड किये तो हम लोग जान बचाकर भागे।