Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

ट्रम्प की दो टूक, सुधर जाओ पाक, वरना बड़ी कीमत चुकाओगे

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लाखों भारतीयों की मौजूदगी से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पकिस्तान को कड़ा सन्देश दिया। उन्होंने कहा -सुधर जाओ आतंक के आका पकिस्तान, वरना ख़ाक हो जाओगे। ट्रंप ने शुरुआत हिंदी में ‘नमस्ते-नमस्ते’ करते हुए किया और कहा, “अमेरिका भारत का वफादार दोस्त बना रहेगा। मोटेरा स्टेडियम बहुत खूबसूरत है। शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

आतंकवाद को ख़त्म करेंगे

ट्रंप ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यसव्था 6 गुना बढ़ा है। तथा 10 साल में भारत से गरीबी दूर हो जायेगी। मैं ताजमहल जाने के लिए उत्साहित हूँ। भारत के साथ 3 बिलियन डॉलर का हेलिकॉप्टर डील करेंगे। अमेरिका भारत को एयर डिफेंस सिस्टम देगा। कट्टर इस्लाम आतंकवाद को ख़त्म करेंगे। आतंकवादियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पकिस्तान के खिलाफ भारत अमेरिका साथ लड़ेंगे। हमारी कोशिश से पकिस्तान कुछ सुधरा है। पकिस्तान को और सुधरने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे। भारत अमेरिका का व्यापार 40 % बढ़ा है। अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारत और अमेरिका साथ काम करेंगे। भारत ने इस क्षेत्र में काफी तरक्की की है।

कुछ दिनों बाद पूरी दुनिया होली खेलेगी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘ विविधताओं के बावजूद भारत एक महान देश है। यहाँ की फ़िल्में पूरे विश्व में पसंद की जाती है। ट्रंप ने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म शोले, क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, भांगड़ा डांस, भारत के रंगों के त्योहार होली और दीपों के त्योहार दीवाली का जिक्र करके भारतीयों का दिल छूने की कोशिश की।