विद्युत कनेक्शन देने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें : डीएम

0

छपरा : सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय में आज जिले के सभी विद्युत अभियंताओं की बैठक ली। उन्होंने अक्टूबर माह तक कनेक्शन देने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर उपस्थित अभियंताओं ने वर्ष 2018—2019 के लक्ष्य को देखते हुए कहा कि जैसे—से आवेदन प्राप्त होगा लोगों को कनेक्शन दे दिया जाएगा। जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी उच्च विद्यालय जहां स्मार्ट क्लास चलते हैं, वहां विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पूजा पंडालों में विद्युत कनेक्शन स्थाई दिया जाए और जहां समिति द्वारा पूजा पंडालों में विद्युत कनेक्शन नहीं लिया जा रहा है उसकी सूचना स्थानीय थाना को दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस रास्ते से जुलूस का मार्ग निर्धारित है, उस रास्ते में विद्युत तार लटका होना नहीं चाहिए। जिला परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 8 पावर स्टेशन निर्माण प्रस्तावित हैं जिसमें मढ़ौरा के लिए भूमि प्राप्त हो गई है जबकि 7 अन्य के लिए अभी तक भूमि प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर जिलाधिकारी के साथ विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा, निर्देशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडे, कार्यपालक अभियंता, परियोजना प्रबंधक विद्युत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here