पटना : एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय से वीडियो कन्फेरेसिंग के ज़रिये नवगछिया, भागलपुर, सीवान, गोपालगंज, अरवल, औरंगाबाद, सासाराम, समस्तीपुर, लखीसराय, सहरसा व शिवहर में बन चुके पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता बहुत ही मेहनतशील जनता है। यहाँ की जनता विकास को जानती है और विकासशील इंसान को पहचानती है।
विकास की उपलब्धियां
नड्डा के बताया कि बिहार में पिछले 10 साल के अलावे 5 साल में काम ने और अधिक रफ़्तार पकड़ी है। उन्होंने बताया कि आज से पहले जब वो पटना से वैशाली जाते थे तो 7 से 8 घंटे का समय लगता था पर अब वो सफर मात्र 2 से 3 घंटे में तय हो जाते है। आज बिहार में हर जगह ओवरब्रिज , पुल सड़क का निर्माण तेजी से हो। पटना में मेट्रो का कार्य तेजी से हो रहा है। जो कि बिहार में विकास की निशानी है।
पार्टी में कहां हैं इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है पार्टी कहां है
बीजेपी राष्टीय अध्य्क्ष ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद ,वंशवाद की राजनीति करती है। उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व क्षमता के कारण ही भाजपा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने में सफल हुई। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारत में आजादी के बाद पहली बार जम्मू में प्रखंड स्तरीय चुनाव हुआ, जिसमे बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती। इसके बाद नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वह यह न देखे की वे पार्टी में कहा हैं बल्कि यह सोचे कि पार्टी कहां है और इसको और मजबूत कैसे बनाया जाए।
नीतीश से होगी मुलाकात
आज नड्डा पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में भाग लेंगे। जिसमें आगे के चुनाव को लेकर रणनीति बनना है तथा प्रदेश के नई टीम को हरी झंडी मिलेगी। जिसके बाद संध्या में 4 बजे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर यह चर्चा तेज हो गई है कि दोनों पार्टी के अध्यक्ष के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी , सांसद राधामोहन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय, डॉ प्रेम कुमार समेत कई भाजपा नेता और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।