Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

इस स्टेशन पर 30 बार दंड पेलें और फ्री में पायें प्लेटफार्म टिकट

नयी दिल्ली : आपको रेलवे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 10 रुपए का टिकट कटाना पड़ता है। लेकिन देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा है जहां आपको जाने के लिए प्लेटफार्म टिकट नहीं लेना होगा। बस आपको 30 बार दंड पेलना होगा और स्टेशन पर मुफ्त प्रवेश मिल जाएगा। रेलवे की इस नई पहल के बारे में आज रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बजाप्ता ट्वीट कर जानकारी दी।

रेलवे ने यह नई पहल दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शुरू की है। इस स्टेशन पर एक खास तरीके की मशीन लगाई गई है जिसकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इस मुफ्त टिकट के लिए आपके लिए बस एक ही शर्त है। आपको इस मशीन के सामने दंड-बैठक लगानी होगी। यदि तीन मिनट में 30 बार आप दंड-बैठक लगा लेते हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट फ्री में मिलेगा।

मंत्री गोयल ने कहा है कि भारतीय रेलवे ने यह पहल फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए किया है। रेलवे ने इस मशीन का नाम ‘फिट इंडिया दंड बैठक मशीन’ दिया है। रेलमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।