पटना : दारोगा भर्ती की पीटी परीक्षा फल रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। दारोगा अभ्यर्थियों का जत्था डाकबंगला चौराहा पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने मार्च को रोका लेकिन नहीं रूकने पर पुलिसवालों ने दारोगा अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज किया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं में किसी को भी अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह सम्मानजक ढंग से दारोगा अभ्यर्थियों से बात कर उनके समस्याओं का समाधान करे।
परन्तु संवेदनहीन सरकार संवैधानिक मार्यादाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं के विरूद्ध जाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करवाकर अपने तानाशाही रवैये का परिचय देने का काम किया है।