ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला, नहीं ली जा सकी छमाही परीक्षा
गया : बिहार में गया जिले के परैया प्रखंड क्षेत्र स्थित मंझियावां मध्य विद्यालय में बुधवार को लगातार चौथे दिन तालाबंदी व धरना जारी रहा। विद्यालय में तालाबंदी के कारण पूरे बिहार में संचालित छमाही परीक्षा का संचालन नहीं हो पा रहा। मध्य विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र पूरे प्रखंड़ में संचालित अर्धवार्षिक परीक्षा से वंचित रह गये। ग्रामीण सत्येंद्र प्रसाद के अनुसार आठ वर्ष से भवन निर्माण अधूरा है, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों का जीवन खतरे में रहता है। ऐसे में विद्यालय संचालन नहीं करने दिया जा सकता है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। बीईओ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों ने परीक्षा नहीं होने दी।
ज्ञात हो कि पिछले करीब एक सप्ताह से विद्यालय में पठन—पाठन बन्द है। ग्रमीणों द्वारा तालाबंदी कर दी गयी है। ग्रामीण लम्बे समय से स्कूल के अर्धनिर्मित दो भवनों का निर्माण पूरा करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
(अखिलेश कुमार)