Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

18 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

फुटबॉल प्रतियोगिता में मांझी बना विजेता

सारण : छपरा सारण जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित नीलिमा बसु फुटबाल प्रतियोगिता में एसएस माझी बनाम सर्वोदय फुटबाल क्लब टेकनिवास के बीच मैच खेला गया। जिसमें माझी ने टेकनिवास को दो-एक(२-1) से पराजित किया। परिचय प्राप्त किया विभूति नारायण शर्मा,रामपृत रावत,प्रेम प्रकाश,एजाजुल हक और सुरेश प्रसाद सिंह।

वार्ड में जा लोगों की समस्या सुनेंगे अधिकारी

सारण : विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सर्किट हाउस में छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त संजय उपाध्याय समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने हर समस्या को बिंदुवार तरीके से अधिकारियों के सामने रखा और जल्द से जल्द समस्या को निपटाने का निर्देश दिया। वहीं कई इलाकों में कई वर्षों से समस्या से जूझ रहे लोगों से ऑन द स्पॉट जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निदान कराने को कहा।

विधायक ने नगर निगम के वार्डों में सप्ताह में एक दिन साथ चल कर अधिकारियों को लोगों की समस्या सुनने को कहा। विधायक ने कहा की नगर निगम का कई काम और घोषणा सिर्फ समाचार पत्रों की सुर्खियां ही बन कर रह जाता है  जो अब बर्दास्त नहीं किया जा सकता। आमजन की जबाबदेही जब जनप्रतिनिधि को बनना पड़ता है तो इसके लिए सीधे जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी होते है।

शहर में कई जगहों पर नाला के ऊपर टूटे लैब को जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा। वहीं कई महीनों से सलेमपुर चौक स्थित टूटे स्लैब को नया बनवाने का निर्देश दिया। बिंदुवार शहर में नगर निगम में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी विधायक डॉ गुप्ता ने अधिकारीयों से ली। शहर के विभिन्न मुहल्लों में और मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट को अविलंब ठीक करने का निर्देश विधायक ने दिया।

इस दौरान छपरा नगर निगम  के उप नगर आयुक्त,सिटी मैनेजर ,जेई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

100वीं वर्षगाठ पर रोटरी ने किया समारोह

सारण : रोटरी क्लब छपरा ने रोटरी क्लब के इंडिया में 100 वर्ष पूरे होने पर एकता भवन में एक समारोह आयोजित किया। जिसमें एसपी हर किशोर राय ने रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ केक काटा और क्लब के सदस्यों को बधाई दी।

किशोर राय ने कहा कि आज कई एनजीओ है, जो प्रोफेशनल हो चुके हैं। रोटरी के कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा होती है क्योंकि इसके सदस्य निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में जुटे रहते हैं। समारोह की अध्यक्षता रोटेरियन डॉ मृदुल शरण ने किया और रोटरी के एक सौ साल के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि 4 लोगों द्वारा मिलकर बनाई गई एक छोटी सी संस्था आज पूरे विश्व में सबसे बड़ी एनजीओ बन गई है। वहीं रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन डॉ बीके सिन्हा ने भी रोटरी क्लब छपरा के सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी क्लब छपरा का हर कार्यकर्ता समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता है।

 इस मौके पर रोटरी क्लब छपरा के डॉ आशा शरण, अभिषेक कुमार हिमांशु कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह डॉक्टर पार्थसारथी गौतम डॉ राजेश रंजन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रोटरी क्लब छपरा के सचिव रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब को समाज का पूरा सहयोग मिलता है उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब छपरा दिव्यांग जनों के सेवा के लिए भी कई कार्यक्रम चला रहा है जिसके तहत नेत्रहीनों के लिए आई कैंप और कटे हुए हाथ के लिए कृत्रिम अंग बांटने का कैंप लगाया जा रहा है।

दारोगा व पुलिस हत्या कांड के आरोपी को हाई कोर्ट से मिली जमानत

सारण : छपरा एसआईटी दारोगा व पुलिस कांड की आरोपित छपरा कारागार में बंद सारण जिला पार्षद अध्यक्षा मीना अरुण को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी। जमानत याचिका महीनों से हाईकोर्ट में लंम्बित था, जिसकी पक्षकारों को बेसब्री से इंतजार था। जिला परिषद अध्यक्षा मिना अरुण की ज़मानत मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सोमवार की शाम में खबर मिलते ही लोगों ने एक दूसरे से जानकारी लेकर पुष्टि करते रहे।बता दे कि पिछले वर्ष 20 अगस्त को मढ़ौरा में सरेशाम एसआईटी के दो कांस्टेबल की गोली मार हत्या मामले में जिला परिसद अध्यक्षा मीना अरुण समेत सात लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था।जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्षा के भतीजा सुबोध कुमार सिंह, पति अरुण सिंह का नाम भी शामिल था।उक्त कांड संख्या 596/19 में सात नामजद आरोपितो में जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण ने 26 अगस्त19को आत्मसर्मपण कर दी।जिसमें जिला व्यवहार न्यायालय ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।तब से लगभग साढ़े पांच महीने से भी अधिक समय तक जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण छपरा कारागार में है। इधर बता दें कि जमानत मिलने से अध्यक्ष पद की कुर्सी बरकरार रहने की तकनीकी लाभ मिलने के आसार हो जाने से समर्थकों में खुशी है। लेकिन खबर की अधिकारीक पुष्टि नहीं हो सकी है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए शिक्षक

सारण : छपरा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड के नियोजित शिक्षक शिक्षिका ने एक सूत्री मांग को लेकर प्रखंड के परवर्तनकारी प्राम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया।

प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने विद्यालय में पठन पाठन बाधित कर बीआरसी में तलाबन्दी किया गया। तालाबंदी के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। नारेबाजी में बेतनमान लेकर रहेंगे, शिक्षक एक है, बेतनमान चोर गदी छोड़,जैसी नारेबाजी किया गया।

तालाबंदी के उपरांत सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिका द्वारा विरोध मार्च निकाला गया, जो बीआरसी से दरोगा राय चौक हाई स्कूल चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुँची जहाँ शिक्षकों द्वारा प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी किया गया। वही मकेर प्रखंड के बीआरसी भाथा परिसर में शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर शिक्षक नेता निजाम अहमद के नेतृत्व में बीआरसी में तालाबंदी कर नारेबाजी किया और मांग पूरी होने तक धरना पर बैठने का निर्णय लिया गया।

जिले में शराब तस्करी को ले पुलिस चौकस

सारण : पुलिस जिला के सीमावर्ती सड़क मार्ग पर विशेष चैकसी रख रही है साथ ही दियारा इलाके में चल रहे अवैध शराब के ठिकानों को ध्वस्त करने में लग गई है। जिसमे जिला पुलिस को सफलता भी प्राप्त हो रही है। सोमवार को मांझी थाना की पुलिस ने हरियाणा राज्य से लेकर आ रही एक ट्रक से 336 कार्टन अंग्रजी शराब को बरामद करने मे सफलता हासिल किया है। इस आशय की जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने दी है। शराब के साथ साथ पुलिस ने दो सप्लायर, ट्रक का ड्राइवर व खलासी को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी श्री राय ने बताया कि सप्लायर में एक हरियाणा का रहने वाला ट्रक का मालिक है और दूसरा थाना क्षेत्र का ही शराब कारोबारी है। सभी आरोपी को विभागीय कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। शराब की अवैध बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिये जिला पुलिस ने रविवार को जिले के कई थाना क्षेत्रों मे एक साथ छापेमारी अभियान चलाया था। अभियान मे 70 से अधिक शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त करते हुए इस सिलसिले मे  12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध मे एसपी ने बताया कि कार्रवाई मे 250 लीटर देशी शराब को भी बरामद किया गया है।

यह अभियान जिला के नगर थाना, भगवान बाजार थाना, मुफ्फसिल थाना, डोरीगंज, रिविलगंज, मकेर, परसा, दरियापुर, सोनपुर, नयागांव, अवतारनगर, दिघवारा, तरैया आदि थाना क्षेत्र में चलाया गया। एसपी ने बताया कि शराब की बिक्री पर रोक लगाने और इसमे शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए आने वाले दिनों में पुलिस और सख्त कदम उठाने जा रही है।

शादी समारोह में खाना खाने से 130 लोग बीमार

सारण : सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर बैजलपुर गांव के अखिलेश सिंह के घर सोमवार को शादी समारोह था जिसमें लोगों को भोज पर आमंत्रित किया गया था। पर भोजन खाने के बाद सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें बाराती और ग्रामीण शामिल है।

खाना खाने के बाद लोगों ने पेट में दर्द, उल्टी, ठंड लगने की शिकायत की। उन्हें स्थानीय डॉक्टर के पास लाया गया जाँच में डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला फूड प्वाइजनिंग का हैं। इस घटना में लगभग 130 लोगों को डायरिया जैसी बीमारी भी बताया। इलाज के बाद कइयों को वापस भेज दिया गया जबकि कुछ का इलाज चल रहा है।

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सारण : गड़खा में बोलेरो की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर काफी देर तक सड़क जाम कर दिया। बाद में स्थानी विधायक पूर्वमंत्री मुनेश्वर चौधरी और पुलिस के प्रयास से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और आवागमन सामान्य हुआ।

आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर गड़खा बसन्त मुख्य मार्ग को मुरा गाँव के समीप शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण घटना में शामिल बोलेरो को जब्त करने की मांग के साथ बोलेरो के मालिक की गिरफ्तारी की माँग करते हुए एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे।

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम गड़खा थानाक्षेत्र के मोहरम्मपुर गाँव मे अपनी दादी के साथ डॉ के क्लिनिक से लौट रहे राहुल कुमार के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को बोलेरो ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई । पोस्टमॉर्टम कराने के पश्चात शव को परिजन लेकर गाँव लौटे और ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आगजनी कर  शव के साथ सड़क जाम कर दिया। घटना स्थल पर गड़खा बिधायक मुनेश्वर चौधरी व थाना प्रभारी अशोक कुमार ने जाम को हटवाया।