Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

भाजपा के हो गए बाबूलाल मरांडी, 14 वर्ष बाद हुई घर वापसी

रांची : 14 वर्षों के वनवास के बाद आज बाबूलाल मरांडी एक बार फिर भाजपा के हो गये। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आज उन्होंने रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मिलन समारोह में बजाप्ता अपनी पार्टी झाविमो का अपनी मातृ पार्टी भाजपा में विलय कर दिया। इस दौरान मरांडी ने कहा कि 2006 में मैं घर (भाजपा) छोड़कर चला गया था। मैं अपने जिद में था। आज मैं वापस आया हूं। अब पार्टी मुझे झाड़ू लगाने को भी कहेगी तो एक कर्मठ कार्यकर्ता की तरह उसे सहर्ष निभाउंगा।

झाविमो का भाजपा में विलय, ग्रासरूट से करेंगे काम

गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज पार्टी ने जिस तरह बांहें फैलाकर मुझे अपनाया, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे स्वीकार करूंगा। इसके बाद श्री मरांडी ने हेमंत सरकार को निशाने पर लेते हुए कानून व्यवस्था का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि रोज—रोज लोगों की हत्या हो रही है, लेकिन सरकार बेखबर है।

अमित शाह, कड़िया मुंडा, अर्जुन मुंडा, रघुवर रहे मौजूद

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 14 साल बाद बाबूलाल जी कमल का निशान लेकर पार्टी में लौटे हैं। उनकी घर वापसी भाजपा को मजबूत करेगी। हमारी सरकार ने आदिवासी शहीदों को पूरा सम्मान दिया है। और अब हमने एक आदिवासी बाबूलाल मरांडी को पार्टी की कमान सौंपी है। इस मौके पर कड़िया मुंडा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघवुर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित प्रदेश के सभी भाजपा सांसद और विधायक मौजूद थे।