पटना : तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर आज सोमवार को जदयू ने एक पोस्टर जारी कर लालू और उनके बेटे को गरीबों के साथ जालसाजी करने वाला करार दिया। पोस्टर में तेजस्वी की उस बस को दिखाया गया जिससे तेजस्वी ‘यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। पोस्टर में एक अति पिछड़े शख्स की पीठ पर बस लदी है। इसमें बस को किसी दानव जैसा दिखाया गया है जो मुंह खोले अतिपिछड़ा व्यक्ति की ओर उसे निगलने के लिए बढ़ रही है।
तेजस्वी की यात्रा को ढोंग करार दिया
जदयू ने पोस्टर में लालू और तेजस्वी को सामाजिक न्याय का ढोंगी और अति पिछड़ों के साथ जालसाजी करने वाला बताया। विदित हो कि तेजस्वी जिस बस से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं, उसे लेकर जदयू के मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि जिस मंगल पाल के नाम से बस खरीदी गई है, वह बेहद गरीब है। उसका नाम बीपीएल सूची में है। वह कैसे लाखों की बस खरीद सकता है। इस पर लालू—तेजस्वी को जवाब देना चाहिए।
सामाजिक न्याय के नाम पर जालसाजी
साथ ही बस के रजिस्ट्रेशन पेपर पर जो मोबाइल नंबर दिया गया है वह राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव के नाम है। गाड़ी का मालिक कोई और मोबाइल नंबर किसी और का है। ऐसा कैसे हो सकता है? 23 फरवरी से राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए बस खरीदी गई है। इसी बस को अत्याधुनिक सुविधायुक्त रथ के रूप में तैयार किया गया है। बस को युवा क्रांति रथ का नाम दिया गया है।
Comments are closed.