Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

16 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने किया पौधरोपण

 madhubani news
पौधरोपण करते मॉर्निंग वाक ग्रुप के सदस्य

मधुबनी : जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक सप्ताह पौधरोपण कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में आज रविवार को जयनगर के अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में पौधरोपण किया गया।

इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर जयनगर के अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं, जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग आठ महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।

इस अवसर जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ० रोनित कुमार ने कहा कि पेड़ हमलोगों के लिए जीवन के लिए बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर रेडियंट स्टडी सर्किल के निर्देशक श्रीनाथ गुप्ता ने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा यह पौधारोपण कार्यक्रम इक्कतीस सप्ताह से किया जा रहा है। पृथ्वी के बढ़ रहे ताप को संतुलित करने के लिए सबसे आवश्यक है, पौधों का रोपण किया जाना। हमें अपने जनसंख्या के अनुपात को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति का दो पौधों का रोपण किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन दें सके। हमारे पूर्वज हमेशा पर्यावरण के लिए चिंतित थे, आज हमें उसी परम्परा पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।

इस अवसर पर जयनगर के अंचलाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ० रोनित कुमार, रेडियंट स्टडी सर्किल के निर्देशक श्रीनाथ गुप्ता,

बबलू गुप्ता(पूर्व सैनिक सह समाजसेवी), सुमित कुमार राउत(अध्यक्ष, सूड़ी युवा मंच,जयनगर), दीपक सिंह, प्रशांत झा, संतोष कुमार शर्मा, मनीष कुमार रोहिता, अरूण झुनझुनवाला, लक्ष्मण यादव, सोनू कुमार साह, अशोक कुमार यादव, रवि गुप्ता, पप्पू कुमार पूर्वे  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

CAA, NRC, NPR के विरोध में 25 फरवरी को विधानसभा का घेराव

madhubani news
विधानसभा घेराव को ले चर्चा करते भाकपा माले के कार्यकर्ता

मधुबनी : भाकपा माले जयनगर प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड सचिव भूषण सिंह के आवास पर जयनगर राजपूताना टोला में प्रखंड सचिव भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस बैठक में CAA, NRC, NPR व बिहार में गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ 25 फरवरी 2020 को होने वाली बिहार विधानसभा के घेराव को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहे कि देश में मोदी सरकार महंगाई बेरोजगारी, संप्रदायिक हिंसा, महिलाओं व दलितों पर लगातार बढ़ रहे हमला पर लगाम कसने में विफल है। तो दूसरी ओर भारतीय संविधान पर हमला बोलकर दलितों-गरीबों व भूमिहीनों तथा अल्पसंख्यकों पर काला कानून थोप कर भयभीत व परेशानी करने में लगे हुए हैं। ताकि मूल मुद्दा से आम जनता का ध्यान भटका हुआ रहे, और बिहार सरकार गरीब, भूमिहीन व दलितों को 5 डिसमिल जमीन देने में विफल है। तो दूसरी ओर जल-जीवन-हरियाली तथा अन्य  नामों पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही गरीबों का झोपड़ी उजाड़ा जा रहा है। और हजारों परिवारों को उजाड़ने की नोटिस जारी किया हुआ है। इसको देखते हुए भाकपा (माले) ने 25 फरवरी को बिहार विधानसभा घेराव की घोषणा की है। इसे सफलता के लिए भाकपा (माले) स्थानीय  स्तर पर विधानसभा घेराव के सफलता के लिए जन जागरण और प्रचार-प्रसार मजबूती से किया जाएगा, तथा सैकड़ों की संख्या में आम लोग विधानसभा घेराव में भाग लेगी।

इस बैठक को चलितर पासवान, मो०मुस्तफा, अवधेश राय, मो० तसलीम, मो० साबिर, श्रवण पासवान, फूलों देवी, प्रमिला देवी, गुड्डू गुप्ता ने भी संबोधित किए और भाग लिए।

अनिश्चितकालीन धरने से पहले शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च

madhubani news
कैंडल मार्च निकाल विरोध करते शिक्षक

मधुबनी : शिक्षको द्वारा समन्वय समिति के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में 17.फ़रवरी  .2020 से होनेवाली अनिश्चिकालीन हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बीआरसी से कैंडल मार्च  निकालते हुए प्रखंड कार्यालय में समाप्त किया गया।

शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन को लागु करने की मांग को ले सात सूत्री माँगो को लेकर नितीश सरकार के खिलाफ़ कैंडल मार्च निकला।

प्रखंड संसाधन केंद्र, राजनगर के प्रांगण में बि.रा.शि., स.स.स. राजनगर की एक बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।

इस बैठक में भारी संख्या में मौजूद शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा  समन्वय समिति के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में 17.फ़रवरी, 2020 से होनेवाली अनिश्चिकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

इस बैठक को कई शिक्षक बक्ताओं ने संबोधित किया और हड़ताल की महत्ता, आवश्यकता व सफलता पर अपना विचार प्रस्तुत किये।

TSSUNS के एक बक्ता ने इतिहास का उदाहरण देते हुए कहा कि जयचंदों को इतिहास ने हमेशा ही घृणा की दृष्टिकोण से देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बुद्ध ने अकेले ही कई देशों को बुद्धमय कर दिया। क्या हम साढ़े चार लाख होकर भी अपनी समस्या का निदान नहीं कर सकते ? अगर हम इस बार असफल रहे, तो साबित हो जाएगा कि हमें परेशानियों में जीने की आदत पर गयी है। अतः हम शिक्षक संकल्प लें, कि इस हहड़ताल को हर हाल में सफल बनाना है और अपने ऊपर थोपे गए कलंक को धो डालना है।

वहीं, शिक्षक बलराम पासवान  ने कहा सम्मान काम सम्मान वेतन का हक देना होगा। हमारा संवैधानिक अधिकार देना होगा। हम शिक्षकों का हड़ताल पर जाने से मजबूर न करें, एव राजकर्मी का दर्जा देना होगा।

तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को ले राजद ने की बैठक

madhubani news
बैठक करते राजद कार्यकर्ता

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहंस खंगरैठा विद्यालय परिसर में राजद की एक सामूहिक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जय राम यादव ने किया।

इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ आम जनों को भी इस कार्यक्रम में भागीदारी लेना अनिवार्य है, जिसको लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक डॉक्टर फैयाज अहमद ने बताया कि कवि कोकिल विद्यापति जी की इस जन्मस्थली पर पूर्व उप सीएम युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव को बिस्फी में आने पर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की माहौल एवं युवाओं में उत्साह हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के विरोध के साथ महंगाई, बेरोजगारी, किसान और समस्या को लेकर श्री यादव अपने आवाज को रख कर लोगों के हौसला को बुलन्द करेंगे एवं बिहार सरकार के गलत योजनाओ पर लोगों को गुमराह कर रही जिसको लेकर अपनी जनताओं को जागरूक करेंगे। इस बैठक में विनोद यादव, सत्रुधन प्रसाद सिन्हा, अरुण यादव, देवेंद्र यादव, युवा समाजसेवी आरिफ जिलानी अम्बर, मो असलम, मो पम्मू, मो इलियास, राजद के प्रवक्ता मो मोहिउद्दीन सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

(सुमित कुमार)