पटना : पेट्रोल—डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच आज केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी। पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की। इसके अलावा तेल कंपनियां भी एक रुपये प्रति लीटर दाम घटायेंगी जिससे उपभोक्ताओं को प्रति लीटर 2.50 रुपये की राहत मिलेगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय एक्साइज में कटौती से सरकार के राजस्व पर 10,500 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। जेटली ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकारों से भी पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 2.50 रुपये कम करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकारों को यह चिट्ठी लिखने जा रहे हैं कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल दोनों पर प्रति लीटर 2.50 रुपये की कटौती करने जा रही है, इसलिए उन्हें भी ऐसा करना चाहिए।
केंद्र सरकार की इस अपील के बाद बीजेपी शासित महाराष्ट्र, गुजरात ने वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है। माना जा रहा है कि बिहार समेत अन्य राज्य भी शाम तक वैट में कटौती का एलान कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें प्रति लीटर पेट्रोल और डीजर पर 5 रुपये कम का भुगतान करना होगा। पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार में आने वाला कर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity