भारतीय मित्र पार्टी ने गैस के दाम बढ़ने पर फूंका मोदी-शाह का पुतला
मधुबनी : समाहरणालय के सामने आज गुरुवार को भारतीय मित्र पार्टी ने 144 रुपए प्रति सिलेंडर बढाए जाने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का फूंका पुतला।
भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, यह देश की जनता को गरीब जनता को लूटने का काम में जुटी हुई है। देशभक्ति का पाठ पढ़ा कर यह सरकार पूरे देश की जनता को कंगाल कर देगी। देश की एक-एक संपत्ति को गिरवी रख कर झोला उठाकर मोदी विदेश भागने वाले है।
लाल किला, रेलवे और एयरपोर्ट्स को गिरवी गिरवी रख दिया। 5,65,000 कंपनियों की मान्यता रद्द कर दी। 6 करोड़ को बेरोजगार बना दिया। पूरे देश का माहौल बिगाड़ के रख दिया। इन्हें सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। राज्य दर राज्य चुनाव हार रहे हैं। अब की बार बिहार भी हारेंगे। यह तानाशाही की सरकार जनता को मंजूर नहीं है।
इस मौके पर उपस्थित महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी, प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार, उप राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजतन महतो, बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलार्म, दरभंगा युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद चांद, रहिका प्रखंड के अध्यक्ष मालिक यादव, राम लखन महतो, राम अवतार यादव, मोहम्मद जावेद एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डोर स्टेप डिलीवरी से आएगी पारदर्शिता
मधुबनी : राजनगर प्रखंड परिसर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में जिंगल वेल साउंड सिस्टम से लैस डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रखंड विकास पदाधिकरी आशुतोष कुमार, एजीएम रोहित कुमार राजनगर, प्रमुख ममता देवी, उप-प्रमुख संजय पटेल, मुन्ना गुप्ता, डीलर संघ अध्यक्ष रामगुलाम मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह ने हरि झंडी दिखा कर डिलेवरी वाहनों रवाना किए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालय निगरानी समिति के सभी सदस्य संबन्धित विपगण पदाधिकारी पंचायत के जनवितरण दुकानदार, परिवहन अभिकर्त्ता एवं सुसजित गाड़ियों को निगरानी समिति के सदस्य ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।
जानकारी देते हुए सहायक प्रबंधक राजनगर रोहित कुमार ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उदेश्य से डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों में जिंगल वेल साउंड तकनीक लगाया गया है। जिससे संबंधित क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी के वाहन जाने के क्रम में आवाज करते जायेगा, कि किस माह का राशन आया है? इसके साथ ही वाहनों पर एक टोल फ्री नंबर-18003456194 पर कोई भी व्यक्ति खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना दे सकता है।
डोर स्टेप डिलीवरी के सभी ट्रांसपोर्टरों को अपने-अपने वाहनों में जिंगल वेल तकनीक के तहत साउंड सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए सभी ट्रांसपोर्टरों को एक समयावधि भी दी गयी है।
अज्ञात चोरो ने विधालय की खिड़की तोड़ कागजात व खाद्या सामग्री उड़ाई
मधुबनी : जयनगर थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलडीहा में देर रात अज्ञात चोरो ने कार्यालय का खिड़की तोड़कर शिक्षक उपस्थिति पुस्तिका, छात्र उपस्थित पुस्तिका समेत महत्वपूर्ण कागजात की चोरी कर ली।
वहीं, मिड-डे मील के लिए रखी हुई चावल, दाल व अन्य खाद्या सामग्री भी स्टोर गृह से चोरी कर लिया। धटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जयनगर पुलिस ने मामले का जायजा लिया और इस घटना की छानबीन की।
इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा कुमाती ने बताया कि जब सुबह हम विद्यालय आए तो ये सब देखा। इसके उपरांत तुरंत हमने स्थानीय जयनगर थाना को सूचना दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।
शिक्षक संघर्ष समिति ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
मधुबनी : लौकही प्रखंड में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड शाखा लोकही के द्वारा अपनी चार सूत्री मांगों को ले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय पर अपनी मांगों को ले धरना शुरू कर दिया है उनकी मांगों में डीपीई अंतर वेतन विपत्र अविलंब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की मांग की गई है, Acd-1 एवं Acd-2 के लाभुक शिक्षक की सेवा पुस्तिका अद्यतन करते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए, नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण अविलंब किया जाए, लौकही बीआरसी में सप्ताह के कम से कम दो दिन समय देकर सभी विभागीय कार्यों का निष्पादन किया जाए इन मांगों को ले शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
इस अनिश्चितकालीन धरना में उपस्थित शिक्षक में कपिल देव प्रसाद, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, हरिनारायण यादव, विष्णु प्रसाद, भारत भूषण झा, रमण सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, जमुना प्रसाद, प्रदीप कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, आशीष कुमार सिंह, किरण कुमारी, आशा कुमारी, नीरज रानी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
सुमित राउत