12 फ़रवरी : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सूचना के अधिकार पर 14 फ़रवरी को कार्यशाला

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में ‘सूचना का अधिकार’ पर एक कार्यशाला का आयोजन 14 फरवरी, 2020 को  11 बजे पूर्वाह्न विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के सभागार में माननीय कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह की अध्यक्षता में किया गया है।

इस अवसर एक पुस्तक “Compendium Of RTI Cases”  का भी विमोचन होना है। ये पुस्तक 1858 पेज की है जो चार volume में प्रकाशित की गई है। इसके लेखक  सूचना का अधिकार के विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज कुमार, श्री मनीष कुमार एवं डॉ एन के अग्रवाल, लोक सूचना पदाधिकारी, ललित   नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा है। उक्त कार्यशाला में डॉ नीरज कुमार सूचना का अधिकार पर विशेष व्याख्यान एवं जानकारी देंगे। मनीष कुमार, आर टी आई इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया , नई दिल्ली के चेयरमैन है।

swatva

सूचना का अधिकार एक कानूनी दस्तावेज है जिसे सहज रूप में सबो को जानकारी दी जाएगी। सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।सूचना क्या है ? सूचना के अधिकार के अंतर्गत क्या जानकारी प्राप्त हो सकती है, के बारे मे बताया जाएगा। लोकहित से जुड़ी सूचना देने से इनकार नही किया जा सकता।

भ्रष्टाचार को रोकने के उद्देश्य से ही सूचना का अधिकार कानून लाया गया।  कोई भी चीज जो लिखित या डिजिटल या किसी अन्य रूप में मौजूद है, सूचना के अधिकार से आच्छादित है। सूचना क्या है, इसके बारे में जो भ्रम और शंकाये है, उसकी विस्तृत  जानकारी प्रदान की जाएगी। ये जानकारी लोक सूचना पदाधिकारी ने दी है।

अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बना ऑवरऑल उपविजेता

दरभंगा : बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 2019-20 एकलव्य तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने 187 अंक अर्जित कर उपविजेता का ख़िताब अपने नाम किया। विदित हो कि 14 टीमों के 122 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी खिलाड़ियों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का नेतृत्व करते हुए हर विधा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे उम्दा प्रदर्शन करने में पुरुष और महिला कब्बड्डी टीम रही जिसने विजेता बनकर पूरी टोली को उत्साहित किया।

वही वॉलीबॉल महिला और पुरुष की टीमों ने भी मिथिला विश्वविद्यालय के नाम उपविजेता का ख़िताब किया। एक ओर बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में विजेता का खिताब मिला वही दूसरी ओर महिला वर्ग में तृतीय स्थान से संतुष्ट होना पड़ा।

टेबल टेनिस में महिला वर्ग में उपविजेता और पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एथलेटिक्स विधाओं में भी खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने प्रतिभा का डंका बजाया।

इस उपलब्धि पर आज कुलपति कार्यालय में विश्वविद्यालय के अभिभावक के रूप में उपविजेता शील्ड प्राप्त करते हुए कुलपति प्रो०एस के सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए हर्ष की बात है कि खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर समूचे बिहार में विश्वविद्यालय के खेल स्तर की झलक से सब को रूबरू कराया।

प्रति कुलपति प्रो जय गोपाल ने भी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर वित्तिय परामर्शी  अमानुल्लाह हक़, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी, सिंडिकेट सदस्य प्रो० हरिनारायण सिंह, समाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो विनोद कुमार चौधरी, कुलानुशासक प्रो अजीत चौधरी, खेल पदाधिकारी प्रो० अजय नाथ झा, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, पी टी आई चंद्रकांत झा आदि ने भी टोली प्रबंधक अशोक कुमार , अरविंद,  खेल तकनीकी मनीष राज  एवं खिलाड़ियों को बधाई दी।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here