सुपौल : सुपौल जिलांतर्गत नौवाबाखर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बेचन यादव और उनकी बेटी को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। वारदात को किसनपुर थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध पर थरबिट्टा में तब अंजाम दिया गया जब बेचन यादव अपनी बेटी के साथ बाइक से घर जा रहे थे। जख्मी बेचन यादव और पुत्री अंजू कुमारी को सदर अस्पताल सुपौल ले जाया गया है जहां पैक्स अध्यक्ष की हालत काफी गंभीर बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार नवाबाखर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और पूर्व मुखिया किसी रिश्तेदार के घर बेटी के साथ किसनपुर आये थे। वापसी के समय जैसे ही वे कोसी तटबंध के ऊपर स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप पहुंचे छह अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
दलदली रोड में भीषण धमाके से छत उड़ी, 8 घायलों में एक गंभीर
पैक्स अध्यक्ष को सीने में तीन गोलियां लगी हैं वहीं उनकी पुत्री की बांह में गोली लगी है। पैक्स अध्यक्ष को पहले स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। गोलीबारी को किन कारणों से अंजाम दिया गया, पुलिस इसका पता लगा रही है।