पटना : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिये आईसीएफ रेक से चलायी जा रही 12537/12538 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस तथा 15117/15118 मंडुवाडीह-जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस गाड़ियों को एलएचबी रेक से चलाने का निर्णय लिया है।
मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 5 अक्टूबर यानी कल से एलएचबी रेक से चलाई जाएगी जबकि मंडुवाडीह-जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 6 अक्टूबर से तथा जबलपुर से 7 अक्टूबर से इस नई सुविधा के साथ चलने लगेगी।
परिवर्तित संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 7, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा जेनरेटर सह लगेज यान में 2 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे।
दुर्गपूजा को लेकर ये ट्रेनें रुकेंगी मैहर स्टेशन पर
मैहर में लगने वाले नवरात्री मेले को देखते हुए श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने मैहर स्टेशन पर 8 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का 10 से 24 अक्टूबर के बीच 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है।
11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस, 18205/18206 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग, 18201/18202 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्र्रेस तथा 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस।
(शशि शेखर)