आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल लोजपा तैयारी में जुट गई है। लोजपा से टिकट लेने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि ऐसे लोगों के नामों पर संसदीय दल विचार करेगा जो अपने क्षेत्र में कम से कम 25 हजार सदस्य बनाए हो ऐसे लोगों के नामों पर विचार किया जाएगा। जो इस पर खरे उतरेंगे उनको ही उम्मीदवार बनाया जाएगा।
चुनाव को देखते हुए चिराग पासवान 21 फरवरी से यात्रा पर निकलने वाले हैं।14 अप्रैल को यात्रा पूरी होने के बाद गांधी मैदान में लोजपा बिहार 1 st नाम से आयोजित विशाल रैली करेगी और उसी दिन पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। पार्टी वैसे सीटों पर तैयार की है जो सीटें अभी कांग्रेस और राजद के पास है।