पटना : नीतीश कुमार के राज में खुलेआम एक खटाल में अपने समधी के साथ लालू यादव को दारू पीना महंगा पड़ गया। पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने लालू यादव, उनके समधी और एक पुलिस वाले को रंगेहाथ दारू पीते धर दबोचा। लालू यादव पटना के शास्त्री नगर थाने में मुंशी के पद पर नियुक्त हैं। उनके साथ शास्त्री नगर के एक सिपाही और मुंशी के रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
खटाल में दारू पी रहे थे मुंशी और सिपाही
जानकारी के अनुसार लालू यादव एएसआई है और शास्त्री नगर थाना में मुंशी का काम करता है जबकि पकड़े गए सिपाही का नाम पवन सिंह है। पवन सिंह थाने के क्विक मोबाइल दस्ते में तैनात है। बताया जाता है कि मुंशी, उसका समधी नागेंद्र कुमार और सिपाही पवन, तीनों राजधानी के ही पाटलिपुत्र थानांतर्गत स्थित एक खटाल पर दारू पी रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पाटलिपुत्र पुलिस को दे दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।
जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके से शराब भी बरामद किया है। इन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में हड़कम्प मच गया है। पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा है कि किसी को बख्शा नही जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।