युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित
नवादा : भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र नवादा के सौजन्य से आदर्श शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा शनिवार को रजौली के अंधरवारी में युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच मुद्रिका चौधरी, अमरेंद्र कुमार व संतोष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
आयोजित कार्यक्रम में क्लब सचिव शैलेंद्र कुमार सदस्य सुमित राज, प्रधानाध्यापक नवलेश कुमार राजेश कुमार के साथ रजौली प्रखंड के विभिन्न युवा महिला मंडल के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यगण शामिल हुए।
क्लब सचिव शैलेंद्र कुमार ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर इसके प्रति जागरूक किया।
डीएम के निर्देश पर पंचम वित्त योजना संचिक की हुई जांच
नवादा : शनिवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर तीन सदस्यी टीम ने सिरदला प्रखण्ड के पन्द्रह पंचायत में संचालित पंचम वित्त योजना की संचिका का गहन जांच किया।
इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी जिला पंचायती पदाधिकारी संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद एवं भूमि उप समाहर्ता बिमल कुमार सिंह ने योजना संचिका का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार से वितीय वर्ष 019/020 के योजना में किये गए पंचम वित्त की राशि की खर्च किये जाने का समस्त ब्यौरा की मांग किया गया।
बीडीओ कार्यालय में चली करीब चार घण्टा तक जांच के बाद डीपीआरओ ने मीडिया को बताया कि बीडीओ और प्रमुख दोनो में गलतियां पायी गयी।
बीडीओ और प्रमुख को मिलकर बारी बारी से आवश्यक पूछताछ किया गया। जांच पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बीडीओ और प्रमुख को समझा बुझा दिया गया है। प्रमुख ने बताया कि शिक्षक नियोजन,वृद्ध जन पेंशन योजना,मुख्यंत्री नल जल योजना, पक्की नली गली योजना आदि की जानकारी दिए जाने की मांग के बाद भी अप्राप्त है। एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट गुप्त रखा गया है। जिलाधिकारी को सौंपा जायगा।
बताते चले बीडीओ के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायलय पटना में याचिका दायर किया था। जिसके आलोक में शनिवार को गठित टीम के द्वारा जांच की गयी।
चोरी के आरोपी को बेरहमी से पीटा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार स्थित हेमजा देवपाल के समीप बनी दुकान में चोरी किये जाने के आरोप में दुकान संचालक सन्तोष साव उर्फ सोहन साव चमोथा निवासी निवासी समेत अन्य लोगों ने मिलकर चोर की जमकर पिटाई कर दी । घटना रात्रि करीब चार बजे की है।
घटना की सूचना जब तक पुलिस को मिली तब तक उपस्थित लोगों ने चोरी के आरोप में हेमजा देवपाल निवासी मनोज चौधरी के पुत्र कुलदीप चौधरी की जमकर पिटाई कर दिया। घटना के वाद प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच पिटाई से कराह रहे आरोपी को सिरदला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ उपेंद्र कुमार ने चिंताजनक स्थिति में नवादा भेज दिया।
इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 41/020 दर्ज किया गया है। आरोपी को ठीक होने के बाद न्यायालय को सौंप दिया जाएगा। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
भभो की पिटाई मामले में पांच नामजद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में सम्पति बटवारा को लेकर छोटा भाई जितेंद्र कुमार गुप्ता उनकी पत्नी सलोनी देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना तीन दिन पूर्व की है।
घटना के बाद सलोनी देवी के आवेदन पर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उपेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत पांच लोग को नामजद किया गया है। उक्त जानकारी अपर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि जल्द ही सभी आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
बिजली चोरी को ले 22 हजार रुपए का जुर्माना
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला विद्युत कनीय अभियंता आलोक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के धोपत्थल गांव में छापेमारी किया गया। इस दौरान बिजली चोरी करते प्रभु प्रसाद यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है।
जेई ने बताया कि बाइस हजार सात सौ उन्नीस रुपया का आर्थिक जुर्माना के साथ सिरदला थाना कांड संख्या 40/020 दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। आरोपी घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा।
स्वतंत्रता सेनानी बिंदा बाबू का निधन, शोक की लहर
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के भट्टा ग्रामीण वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिदा महतो का निधन देर शाम पैतृक आवास पर हो गया। उनकी आयु 100 वर्ष से ज्यादा थी। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।
बिदा बाबू स्वतंत्रता सेनानी के साथ ही लंबे समय तक बेलड़ पंचायत की मुखिया और पकरीबरावां प्रखंड के प्रमुख भी रहे थे। तब काशीचक प्रखंड का बेलड़ पंचायत पकरीबरावां प्रखंड का हिस्सा था। उनकी पहचान किसान नेता के रूप में थी। किसान आंदोलनों में भी वे बढ़-चढ़कर भागीदार हुआ करते थे। भारत की आजादी के लिए हुए आंदोलनों में कई महीने तक जेल में भी बंद रहे थे।
उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। काशीचक के पूर्व जिला पार्षद सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह, जिला पार्षद सुनैना देवी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे। लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
स्वतंत्रता सेनानी के नाती व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मेहता ने बताया कि शनिवार को उनका अंतिम संस्कार बाढ़ गंगा तट पर किया गया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पटना-रांची पर सद्भावना चौक के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती गांव निवासी सचिन कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सद्भावना चौक पर किसी वाहन ने युवक को धक्का मार दिया था। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार जख्मी
नवादा : नवादा-हिसुआ पथ पर बड़ैल गांव के समीप शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के डीह हिसुआ निवासी नरेश तूरी के पुत्र भोली तूरी के रूप में की गई। वहीं, घायलों में मृतक का भाई मिथुन तूरी, मटूक बिगहा गांव निवासी संजय चौधरी, नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर निवासी मो. आफताब व नरहट निवासी राकेश सिंह शामिल हैं।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद संजय व आफताब को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पिकअप पर सवार होकर सभी नवादा से हिसुआ जा रहे थे। बड़ैल गांव के समीप पिकअप को रोक कर एक यात्री को उतारा जा रहा था। तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें उक्त सभी लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को लाकर सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के क्रम में भोली की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
हिसुआ से प्रेमी के संग फरार युवती बरामद
नवादा : अपने प्रेमी के साथ फरार युवति को सुबह हिसुआ पुलिस ने नवादा व्यवहार न्यायालय के पास से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गाँव से एक लड़की अपने गाँव के ही प्रेमी के साथ एक माह पूर्व भाग गयी थी।
इस संबंध में लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में लड़के पर अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस के दबाब पर प्रेमी ने लड़की को नवादा कोर्ट के पास लाकर छोड़ दिया तथा लड़की से हिसुआ थाना को फोन पर सूचना दिया। सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को बरामद किया और थाना लाया।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गयी थी जिसे शनिवार को लड़की का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा।